ये सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्म के निर्माताओं और निर्देशकों से बेहद नाराज हैं क्योंकि उन्हें अभी तक उनकी पूरी फीस नहीं दी गई है। इसी के चलते इस अभिनेता ने फिल्म के प्रोमोशन में भी भाग लेने से इंकार कर दिया है।
सूत्रों की माने तो अभिनेता ने इसी संबंध में कुछ दिनों पहले एक मीटिंग भी बुलाई थी। जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशक से पानी पूरी फीस जल्द से जल्द देने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें जल्द से जल्द उनके पूरे पैसे नहीं दिए गए तो वह फिल्म के प्रोमोशन में हिस्सा ही नहीं लेंगे।"
वहीं कहा जा रहा है कि जहाँ एक और वह अभिनेता की इस धमकी से परेशान हैं वहीं फिल्म के ओवर बजट होने को लेकर एक दूसरे से ही लड़े जा रहे हैं।
वहीं इंडस्ट्री के एक सूत्र का कहना है कि फिल्म निर्माता ने तो निर्देशक को पहले ही फिल्म की पूरी फीस दे दी थी अब अभिनेता को पैसे देने की निर्देशक की बारी है।

Monday, April 20, 2015 14:30 IST