बॉलीवुड दबंग खान इन दिनों पहलगाम और गुलमर्ग की वादियों का आनंद ले रहे हैं। खबर है कि सलमान इस सप्ताह कश्मीर में अपनी नई फिल्म "बजरंगी भाईजान" की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह पहला मौका है, जब सलमान कश्मीर में शूटिंग करेंगे।
कबीर खान निर्देशित फिल्म "बजरंगी भाईजान" की शूटिंग के लिए दो दिन पहले ही ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर पहुंचे हैं। वह फिल्म के निर्देशक कबीर खान व युनिट के बाकी सदस्यों संग यहां पाइन एंड पीक होटल में ठहरे हुए हैं। फिल्म युनिट से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उम्मीद है कि फिल्म में सलमान की जोड़ीदार बनीं करीना कपूर इस सप्ताह के अंत में यहां पहुंच जाएंगी। उनके आने के साथ ही शूटिंग शुरू हो जाएगी।
सूत्रों ने कहा कि इसकी शूटिंग पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ी इलाकों में होगी। साथ ही सलमान इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
गौरतलब है कि "बजरंगी भाईजान" में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं। इसकी कहानी एक मुस्लिम युवक व हिंदू युवती के प्रेम के इर्दगिर्द घूमती है। साथ ही सलमान इस फिल्म में पिता की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

Tuesday, April 21, 2015 13:30 IST