क्रिकेट Hindi Cartoons

  • क्रिकेट जिहाद!

    क्रिकेट जिहाद!
    जब दाम्बुला, श्री लंका में मैच ख़त्म होने के बाद खिलाडी मैदान से बाहर जा रहे थे तो शहज़ाद को दिलशान को यह कहते पाया गया, "अगर तुम मुस्लिम नहीं हो और मुस्लिम बन जाते हो तो तुम अपने जीवन में कुछ भी करो, तुम सीधा जन्नत ही जाओगे।"
  • औंधे मुँह गिरे!

    औंधे मुँह गिरे!
    भारत के अति दुर्बल प्रदर्शन की गाथा ने और निचले सत्र को छुआ है। जहाँ वे आज अपमानजनक एक पारी और 244 रन से अपना आखिरी टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही हार गए। इंग्लैंड ने आखिरी टैस्ट मैच जीत कर 3-1 से श्रृंखला अपने नाम दर्ज़ करवा ली।
  • प्यार का खेल!

    प्यार का खेल!
    इंग्लैंड में विराट कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया है​। लेकिन युवा खिलाड़ी ख़ुशी के साथ खेल जारी रखे हुए है​। विराट बुधवार की शाम को लंदन में दिखाई दिए​। टीम इंडिया इंग्लैंड में लगभग ढाई महीने तक रहेगी​। इस दौरान अनुष्का भी विराट के साथ रहेंगी​।​
  • पटरी से उतरी रावलपिंडी एक्सप्रेस

    पटरी से उतरी रावलपिंडी एक्सप्रेस
    पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनखवा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 साल की लड़की के साथ निकाह कर लिया है।