क्रिकेट Hindi Cartoons

  • चोकर्स

    चोकर्स
    ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका की दर्दनाक हार से विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की कष्टदायी यादों की सूची में एक और कष्टदायी याद जुड़ गयी है।
  • धो डाला!

    धो डाला!
    रविवार को हुए विश्व कप मुकाबले में शिखर धवन की 146 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी की मदद से पूर्व चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को करारी हार दी और इसके साथ हो भारत क्वार्टर फाइनल के एक कदम और करीब हो गया।
  • भारत ने पाक को छठी बार पटका

    भारत ने पाक को छठी बार पटका
    विराट कोहली के शतक और भारतीय तेज़ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें विश्व कप में पाकिस्तान पर छठी बार जीत दिलाई।
  • असंभव मिशन!

    असंभव मिशन!
    त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम और कोई भी मैच ना जीतने के बाद भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि टीम को विश्व कप से पहले ब्रेक लेनी चाहिए और आत्मविश्लेषण करना चाहिए बजाये इसके कि हर रोज़ मैदान में आकर एक ही चीज़ को बार बार दोहराएं।