आज अपने क्रश को प्रोपोज़ कर दो अगर मान गयी तो ठीक नहीं तो अप्रैल फूल बोल देना!
ज़िन्दगी तो पहले ही मज़ाक बन चुकी है
फिर किस बात का अप्रैल फूल डे!
एक विनती:
शादीशुदा आदमी को अप्रैल फूल न बनाएँ, क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
~ जनहित में जारी। अखिल भारतीय ससुराल पीड़ित दामाद संघ!
शादीशुदा आदमी को अप्रैल फूल न बनाएँ, क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
~ जनहित में जारी। अखिल भारतीय ससुराल पीड़ित दामाद संघ!
एक ही इंसान आज तक मुझे अप्रैल फूल बना पाया है।
मेरा ससुर।
मेरा ससुर।
अप्रैल-फूल तो पिता जी बनाते थे। कहते थे कि अगर किसी लडकी से चक्कर है तो बता दे, हम शादी करवा देंगे।
एक बार हिम्मत करके बताया तो...
.
.
.
.
.
.
.
बांस के सोटे से पिटाई हुई थी।
एक बार हिम्मत करके बताया तो...
.
.
.
.
.
.
.
बांस के सोटे से पिटाई हुई थी।
लड़की को Propose करने का सबसे अच्छा दिन 1 April, आप जानते हैं क्यों,
अगर वो हाँ बोलती है तो आपकी किस्मत, वरना बोल दो April Fool
अगर वो हाँ बोलती है तो आपकी किस्मत, वरना बोल दो April Fool
इन हसीनों से रस्में वफ़ा और दिल लगाना सरासर भूल है, जिस दिन ये इक़रार करें मोहब्बत का, समझ लेना उस दिन April Fool है।
जैसे 2 अक्टूबर को गांधी जी के लिए;
14 नवंबर को नेहरू जी के लिए;
15 अगस्त को देश की आज़ादी के लिए;
याद रखा जाता है उसी तरह 1 अप्रैल को आप जैसे लोगों के लिए याद रखा जाता है।
हैप्पी अप्रैल फूल दिवस!
14 नवंबर को नेहरू जी के लिए;
15 अगस्त को देश की आज़ादी के लिए;
याद रखा जाता है उसी तरह 1 अप्रैल को आप जैसे लोगों के लिए याद रखा जाता है।
हैप्पी अप्रैल फूल दिवस!
आज का दिन तुम्हारा है,
तुम्हारा था और सदा तुम्हारा ही रहेगा।
क्योंकि आज है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अप्रैल फूल
तुम्हारा था और सदा तुम्हारा ही रहेगा।
क्योंकि आज है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अप्रैल फूल
सीने में दिल, दिल में दर्द;
दर्द में यक़ीन, यक़ीन में ख्याल;
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर;
और तस्वीर में सिर्फ आप।
अरे, इतना डरावना ख्वाब... बाप रे बाप!
अप्रेल फूल मुबारक!
दर्द में यक़ीन, यक़ीन में ख्याल;
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर;
और तस्वीर में सिर्फ आप।
अरे, इतना डरावना ख्वाब... बाप रे बाप!
अप्रेल फूल मुबारक!