Bollywood News


'दो विलन' से बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू करेंगी अभिनेत्री तारा सुतारिया

'दो विलन' से बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू करेंगी अभिनेत्री तारा सुतारिया
स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया जल्द ही सिंगिंग में भी कदम रखने की तैयारी में हैं | जी, तारा के फैन्स के लिए खुशखबरी है की उन्हें जल्द तारा की एक्टिंग देखने के साथ - साथ स्क्रीन पर उनकी खूबसूरत आवाज़ भी सुनने को मिलने वाली है | तारा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया |

उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया की वे अपनी अगली फिल्म 'दो ऐल्लें' से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू करने जा रही हैं | मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही दो विलन 2014 में रिलीज़ हुई एक विलन का सीक्वल है जिसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी व तारा सुतारिया नज़र आएँगे | तारा इस फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाएंगी और फिल्म में खुद ही गाना भी गाती दिखेंगी जिसके लिए वे जल्द प्रैक्टिस शुरू करेंगी |

बता दें की तारा एक त्रैनेद क्लासिकल सिंगर हैं और उन्होंने इससे पहले भारत और विदेशों में भी कई फिल्मों, एड फिल्मों और कॉन्सर्ट्स में गाने गाये हैं | इस बारे में बात करते हुए तारा ने ये भी बताया की वे बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से ही ऐसी फिल्म की तलाश में थी जहाँ उन्हें एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ही हुनर दिखाने का मौका मिले | तारा आखिरी बार फ़िल्मी परदे पर मिलाप जावेरी की रोमांटिक-थ्रिल 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा व रितेश देशमुख के साथ नज़र आई थी जिसने औसत कमाई की थी |

End of content

No more pages to load