ऐसे संजोये अपने रिश्ते को
-
ऐसे संजोये अपने रिश्ते को
-
रिश्ते की नींव
आपको अपनी और अपने साथी की जरूरतों से अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए।
-
समझौता
आपको यह समझना होगा कि कोई भी संपूर्ण नहीं होता और और समझौता किसी भी रिश्ते का सबसे जरुरी हिस्सा है।
-
उम्मीदें
उन बातों पर बातचीत और समझौता करना सीखें जिनकी आप एक दूसरे से आशा रखते हैं।
-
मि. या मिस परफेक्ट
हर किसी में कोई ना कोई खामी होती है, और एक समय पर आप अपने साथी की इन खामियों से परेशान हो जाते हैं, लेकिन ऐसे में अगर आप ये चाहते हैं कि आपका रिश्ता बना रहें तो अपने काल्पनिक संसार से बाहर निकलें।
-
वैचारिक मतभेद
हर किसी को अपने साथी की बात का मतलब समझना चाहिए, ऐसा नहीं है कि आप हर समय सिर्फ समझौता ही करते रहें, लेकिन एक दूसरे के फैंसले का सम्मान करना भी जरुरी है।
-
ये भी समझें
किसी भी रिश्ते में उम्मीदें रखना सबसे दुखदायी चीज होती है। अपने साथी से बात करें और उन बातों पर विचार विमर्श करें जो आपको परेशान करती हैं, और एक समय पर भयंकर रूप धारण कर सकती हैं।
-
भावनाओं को व्यक्त करें
अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और यह आपके रिश्ते में चमत्कार का काम कर सकती है। 'आई लव यू' और 'आई ट्रस्ट यू' जैसे शब्द बड़ी से बड़ी समस्या को हल कर सकते हैं।