बॉलीवुड और ईद का गहरा संबंध
-
बॉलीवुड और ईद का गहरा संबंध
बॉलीवुड में ईद का बड़ा महत्त्व है फिर चाहे बात किसी फिल्म की रिलीज और उसकी सलफता की हो, या फिर रूठे लोगों को आपस में मनाने और दोस्ती करने की ईद ने इनमें बेहद अहम भूमिका निभाई है। चलिए ईद पर बॉलीवुड फिल्मों को मिली बड़ी सफलता पर नजर डालते हैं।
-
भूल भुलैया (2007)
अक्षय कुमार की यह मनोवैज्ञानिक कॉमेडी फिल्म साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी।
-
किडनैप (2008)
हालाँकि फिल्म को दर्शकों ने नहीं सराहा था, लेकिन आलोचकों से इसे बेहद अच्छी टिप्पणियां मिली थी।
-
वांटेड (2009)
सलमान की यह फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी।
-
दबंग (2010)
सलमान खान के दबंग स्टाइल वाली यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
-
बॉडीगार्ड (2011)
सलमान खान और करीना कपूर की खूबसूरत जोड़ी और सलमान के एक्शन दृश्यों ने फिल्म को हिट बना दिया था।
-
एक था टाइगर (2012)
सलामन खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म सबसे बड़ी पांच फिल्मों में से एक थी।
-
चेन्नई एक्सप्रेस (2014)
इस फिल्म से ना सिर्फ दीपिका और शाहरुख ने काफी तारीफें बटोरी बल्कि इस फिल्म ने बाकी सभी फिल्मों को पछाड़ दिया और शीर्ष पर आ गयी।
-
किक (2014)
इस डेविल ने भी बॉक्स ऑफिस को हैंग ओवर दे दिया था और सबसे 2014 की सबसे शीर्ष फिल्म बन गई थी।
-
बजरंगी भाईजान (2015)
'एक था टाइगर' के बाद सलमान खान और कबीर खान ने पहले ही अपनी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए तारीख निर्धारित कर दी है। इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और करीना कपूर की बेहतरीन जोड़ी देखने को मिलेगी।