सबसे मस्त ऑनस्क्रीन बाप-बेटी जोड़ी!
-
सबसे मस्त ऑनस्क्रीन बाप-बेटी जोड़ी!
इसी शुक्रवार को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की 'पीकू' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। खास बात कि फिल्म में दीपू और बिग बी बाप-बेटी के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसी ही बाप-बेटी सिल्वर स्क्रीन जोड़ियां हैं जो अब तक देखी जा चुकी हैं। चलिए इन जोड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
-
करीना कपूर-बोमन ईरानी
मूवी: 'थ्री इडियट्स'
'थ्री इडियट्स' में बाप-बेटी के किरदार में नजर आए करीना और बोमन भी एक क्यूटेस्ट केमिस्ट्री थी। फिल्म में बेटी को उसी लड़के से प्रेम होता है जो उसके पिता के स्टूडेंट्स की लिस्ट में सबसे बिगड़ा हुआ स्टूडेंट था।
-
आलोकनाथ-भाग्य श्री
मूवी: मैंने प्यार किया
इस फिल्म में आलोक नाथ एक ऐसे पिता के किरदार में हैं जो दुनिया में सिर्फ दो ही चीजों से प्रेम करता है एक तो उसकी बेटी और दूसरा उसकी इज्जत।
-
काजोल और अमरेश पुरी
मूवी: दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
यह भी एक ऐसी प्रेम कहानी है जहाँ एक पिता अपनी बेटी से प्यार तो बहुत करता है लेकिन उसे उसकी मर्जी से इसलिए शादी करने की इजाजत नहीं देता क्योंकि यह उनकी परंपरा के खिलाफ है।
-
परिणीति चोपड़ा और अनुपम खेर
मूवी: दावत-ए-इश्क
ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें पिता बेटी को समझने के बजाय उसके साथ मिलकर अपराध में भागीदार बनता है।
-
आलिया भट्ट और आशुतोष राणा
मूवी: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
यहाँ भी एक पारम्परिक पिता है जिसे अपनी बेटी के साथ-साथ अपनी इज्जत से भी प्यार है। अंत में एक इज्जतदार आदमी बेटी के प्यार के सामने विवश हो जाता है।
-
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन
मूवी: पीकू
यह कहानी भी बाप-बेटी की ही है लेकिन थोड़ी सी अलग है। यहाँ पिता इतना ज्यादा अड्वान्स है कि वह अपनी बेटी की शादी ही नहीं करना चाहता। उसका मानना है कि उसे पती के घर जाकर भी तो किसी पुरुष की सेवा ही करनी है तो मैं तो एक पिता हूँ क्यों न मेरी ही कर ले। आख़िरकार मैंने तो उसे जन्म दिया है।