फोर्ब्स के 2019 के सबसे ज़्यादा मेहनताना पाने वाले कलाकार!
-
फोर्ब्स के 2019 के सबसे ज़्यादा मेहनताना पाने वाले कलाकार!
फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट का हॉलीवुड और बॉलीवुड के फैन्स हर साल बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, हर कोई जानना चाहता है की उनका पसंदीदा फिल्म स्टार इस लिस्ट में कौन से स्थान पर है, है भी या मंदी की मार उस पर भी पड़ गयी है.
ऐसे में फोर्ब्स की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स की ये लिस्ट जिसका हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है जारी हो गयी है, चलिए जानते हैं कौन सा सितारा किस स्थान पर है-
-
विल स्मिथ
इस सूची में दसवें स्थान पर हैं हाल ही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' में जिनी के किरदार में दिखे विल स्मिथ. अलादीन ने दुनियाभर में 1 बिलियन डॉलर्स यानी लगभग 7200 करोड़ रुपये कमाए और फिल्म के स्टार विल स्मिथ की कमाई जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच रही 35 मिलियन यानी लगभग 252 करोड़ रुपये.
-
पॉल रड
मार्वल स्टूडियोज की एन्टमैन से सुपेरहीरोस की लिस्ट में शामिल होने वाले एन्टमैन उर्फ़ पॉल रड ने भी इस साल इस सूची में जगह बनायी है. पॉल ने जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच 41 मिलियन यानी लगभग 295 करोड़ रुपये कमाए हैं.
-
क्रिस एवंस
हॉलीवुड के कैप्टेन अमेरिका क्रिस की वैसे तो दुनिया दीवानी है लेकिन अवेंजेर्स एन्डगेम में जब स्क्रीन पर पहली बार क्रिस ने 'अवेंजेर्स अस्सेम्ब्ल' कहा तो सिनेमा हॉल्स फैन्स के शोर से गूँज उठे. क्रिस की कमाई जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच 43.5 मिलियन यानी लगभग 300 करोड़ रुपये रही.
-
एडम सैंडलर
छठे और सातवें स्थान पर इस बार टाई हुआ है, छठे स्थान पर मौजूद ब्रेडले कूपर और सातवें स्थान पर मौजूद है हॉलीवुड के मशहूर कॉमिक एक्टर एडम सैंडलर की कमाई इस साल बराबर रही है. जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच एडम ने 57 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 410 करोड़ रूपए.
-
ब्रेडले कूपर
हॉलीवुड की हैंगओवर फिल्म सीरीज के लिए मशहूर ब्रेडले कूपर इस सूची में छठवें स्थान पर हैं, अवेंजेर्स एन्डगेम में 'राकेट रेकुन' की आवाज़ देने वाले भी ब्रेडले कूपर ही हैं. जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच ब्रैड की कुल कमाई रही 57 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 410 करोड़.
-
जैकी चैन
सुपरस्टार जैकी चैन 65 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी स्टारडम और फैन् फोल्लोइंग पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है, जैकी 65 की उम्र में इतनी कमाई कर रहे हैं जितनी दुनिया के बड़े बड़े सुपरस्टार्स जवानी में नहीं कर पाते हैं उन्होंने जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच 58 मिलियन यानी लगभग 415 करोड़ रुपये की कमाई की है.
-
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के नए भारत कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. अक्षय की पिछली सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई की है, उनकी हालिया रिलीज़ मिशन मंगल ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ऐसे में अक्षय की कमाई बढ़ना लाज़मी है. अक्षय ने जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच 65 मिलियन यानी 460 करोड़ रुपये की कमाई की है.
-
रौबर्ट डाउनी जूनियर
आयरन मैन और अवेंजेर्स जैसी फिल्मों से पूरी दुनिया में फैन्स का दिल जीतने वाले रौबर्ट डाउनी जूनियर इस लिस्ट में न हों ऐसा हो ही नहीं सकता. 2013 से 2015 तक इस लिस्ट में नंबर 1 पर रहने वाले रोबर्ट इस साल तीसरे पायदान पर हैं. रौबर्ट ने जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच 66 मिलियन यानी लगभग 475 करोड़ रुपये की कमाई की है.
-
क्रिस हेम्स्वर्थ
अवेंजेर्स फिल्म सीरीज में सुपर हीरो 'थॉर' का किरदार निभाने वाले क्रिस इस सूची में 76.4 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ दुसरे स्थान पर हैं. क्रिस ने जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच अपनी लगभग 540 करोड़ की कमाई की है. क्रिस की अवेंजेर्स एन्डगेम दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी रही.
-
ड्वेन जॉनसन (द रॉक)
हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन इस सूची में नंबर 1 पर है, फोर्बेस के मुताबिक इन्होने जून 1 2018 से जून 1 2019 के बीच 89.4 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 640 करोड़ रूपए कमाए हैं. उनकी फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' के लिए ड्वेन ने 23.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 165 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है.