गूगल की टॉप 10 टेक उपलब्धियां!
-
गूगल की टॉप 10 टेक उपलब्धियां!
एक समय था जब गूगल को सिर्फ एक इन्टरनेट सर्च इंजन के रूप में देखा जाता था मगर आज गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में गूगल अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है. आइये आज बात करें ऐसे ही गूगल के 10 टेक उपलब्धियों की-
-
लुकर
लूकर एक सॉफ्टवेर कंपनी है जिसे गूगल ने 2.9 बिलियन डॉलर्स में इसी साल खरीदा है. यह कंपनी एक डाटा एक्सप्लोरेशन और डिस्कवरी बिज़नस इंटेलीजेंट प्लेटफॉर्म प्रदान करती है.
-
एचटीसी आर एंड डी
2017 में गूगल ने एचटीसी मोबाइल कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग को 1.1 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था ताकि वह अपने पिक्सेल स्मार्टफ़ोन के लिए इसका इस्तेमाल कर सके.
-
गूगल डीपमाइंड
गूगल ने डीपमाइंड को 2014 में खरीदा था यह गूगल की ज़बरदस्त टेक्नोलॉजी और लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाता है.
-
नेस्ट लैब्स
नेस्ट लैब्स को खरीदने के बाद ही गूगल ने 'गूगल नेस्ट' का निर्माण किया जिसके द्वारा वह अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करता है जैसे की स्मार्ट स्पीकर्स, स्मार्ट डिस्प्ले, सिक्यूरिटी सिस्टम, स्मार्ट लॉक वगेरह. गूगल ने यह डील 2.3 बिलियन डॉलर्स में की थी.
-
वेज़
वेज़ एक जीपीएस आधारित नेविगेशन एप्लीकेशन है जिसे गूगल ने 2013 में 15 बिलियन डॉलर में खरीदा था.
-
मोटोरोला
2011 में गूगल ने मोबाइल फ़ोन मेकर कंपनी मोटोरोला को 12.5 बिलियन डॉलर्स में हुई डील के तेहत खरीद लिया था.
-
ईटा सॉफ्टवैर
एमआईटी के कंप्यूटर साइंटिस्टव जेरेमी वर्थहाइमर की ईटा सॉफ्टवैर एक ट्रेवल सॉफ्टवैर कंपनी थी जसी गूगल ने 700 मिलियन में खरीदा था.
-
गूगल एडमॉब
यह एक सेल्युलर एडवरटाइजिंग कंपनी थी जिसे गूगल ने 2009 में 750 मिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था.
-
डबल क्लिक
हर इन्टरनेट एड की जड़ यही एप है. डबल क्लिक को गूगल ने 3.1 बिलियन डॉलर्स में 2007 में खरीदा था.
-
यूट्यूब
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली विडियो एप यूट्यूब को गूगल ने 2005 में 1.65 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था.
-
एंड्राइड
दुनिया में अधिकतर स्मार्टफ़ोन आज एंड्राइड बेस्ड ही हैं और गूगल ने एंड्राइड को 2005 में ही 50 मिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था.
-
फिटबिट
अमेरिकी कंपनी फिटबिट एक एक्टिविटी ट्रैकर और वायरलेस इनेबल्ड डिवाइस बनाने वाली कंपनी है जिसे गूगल ने 2 बिलियन डॉलर्स में खरीदा है.