sms

जो कहते थे कि हमारी सात पुशतें बैठे-बैठे खा सकती हैं,
उनकी तीन पुशतें बैंक की लइन में खड़ी हैं।

sms

लड़की: HDFC गये बाबा,
Axis गई माँ;
अकेली हूँ घर मा,
तू आजा बाल्मा।
लड़का: हम खुद भी लगा हूँ SBI की लाइन मा, कैसे आयें गोरी हम तोहरे घर मा।

sms

अगर आपके बेटे को Jio सिम और ATM की लाइन में लगना आ गया है तो समझ लो, बेटा अपने 'पैरों पर खड़ा होना' सीख गया है।

sms

आज का प्रशन:
पूरा भारत देश भ्रष्टाचार के खिलाफ है, तो साला भ्रष्टाचार करता कौन है?

sms

एक घंटे में मनचाहा प्यार,
दो घंटे में सौतन से छुटकारा और 3 घंटे में रुका हुआ पैसा दिलवाने का दावा करने वाला "बाबा मियां बंगाली"
खुद 4000 रु. के लिये 7 घंटे से लाईन में लगा है।

sms

भूखा मरने नहीं दूँगा और अम्बानी बनने नहीं दूँगा।
आपका अपना नरेंद्र मोदी।

sms

काश कि दिल भी 2000 का नोट हो जाये कि कोई तोड़ ही ना पाये।

sms

कितना बड़ा सौभाग्य है कि अापके पोते 2050 में शान से कहेंगे कि मेरे दादा काले धन की लडाई में 6 दिन लाईन में खड़े थे। खुद काले पड़ गए पर नोट गुलाबी करा के ही लौटे।

sms

"ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं।"
~ आयकर विभाग भारत सरकार!

sms

मोदी जी का कहना है कि 50 दिन में देश स्वर्ग बन जायेगा।
फिर हम भारतवासी नहीं, स्वर्गवासी कहलायेंगे।

End of content

No more pages to load

Next page