जो कहते थे कि हमारी सात पुशतें बैठे-बैठे खा सकती हैं,
उनकी तीन पुशतें बैंक की लइन में खड़ी हैं।
लड़की: HDFC गये बाबा,
Axis गई माँ;
अकेली हूँ घर मा,
तू आजा बाल्मा।
लड़का: हम खुद भी लगा हूँ SBI की लाइन मा, कैसे आयें गोरी हम तोहरे घर मा।
अगर आपके बेटे को Jio सिम और ATM की लाइन में लगना आ गया है तो समझ लो, बेटा अपने 'पैरों पर खड़ा होना' सीख गया है।
आज का प्रशन:
पूरा भारत देश भ्रष्टाचार के खिलाफ है, तो साला भ्रष्टाचार करता कौन है?
एक घंटे में मनचाहा प्यार,
दो घंटे में सौतन से छुटकारा और 3 घंटे में रुका हुआ पैसा दिलवाने का दावा करने वाला "बाबा मियां बंगाली"
खुद 4000 रु. के लिये 7 घंटे से लाईन में लगा है।
भूखा मरने नहीं दूँगा और अम्बानी बनने नहीं दूँगा।
आपका अपना नरेंद्र मोदी।
काश कि दिल भी 2000 का नोट हो जाये कि कोई तोड़ ही ना पाये।
कितना बड़ा सौभाग्य है कि अापके पोते 2050 में शान से कहेंगे कि मेरे दादा काले धन की लडाई में 6 दिन लाईन में खड़े थे। खुद काले पड़ गए पर नोट गुलाबी करा के ही लौटे।
"ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं।"
~ आयकर विभाग भारत सरकार!
मोदी जी का कहना है कि 50 दिन में देश स्वर्ग बन जायेगा।
फिर हम भारतवासी नहीं, स्वर्गवासी कहलायेंगे।



