sms

यदि बीवी के नाम पर 2.5 लाख जमा कराने की छुट्टी है तो, साली के नाम पर भी 1.25 लाख जमा कराने की छूट होनी चाहिए।
~ अखिल भारतीय जीजा संघ!

sms

उधर राहुल गांधी परेशान है कि आज भारत बंद है तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इतना बड़ा ताला आया कहाँ से?

sms

बहुत सी लड़कियाँ इस तनाव में हैं कि मोदी जी कहीं आधी रात से ब्यूटी पार्लर न बंद करवा दें।
क्योंकि वहाँ भी Black से White धड्ड्ले से होता है।

sms

खून में तेरे बैंकिंग, बैंकिंग में तेरा खून।
नीचे Public, ऊपर Modi बीच में तेरा जुनून।

sms

असली बेरोजगार वो है जो ऐसे समय ATM की लाइन में लग के,
कार्ड से अकॉउंट बैलेंस चेक कर के निकल जाए।

sms

अब तो 100 का नोट देख कर बड़ी दया आती है।
बेचारे के माँ-बाप नहीं रहे और परिवार का पूरा बोझ इसी पर आ गया है।

sms

ATM से जाकर आओ तो आस-पड़ोस वाले शोले के गब्बर सिंह की तरह पूछते हैं,
"कितने आदमी थे?"

sms

भाई नोटबंदी का तो पता नहीं पर पिछले 2 हफ्ते में जोक्स में मोदी जी ने ज़रूर केजरीवाल और राहुल बाबा को पीछे छोड़ दिया।

sms

अभी तक टीवी पर एक भी आदमी को यह कहते हुए नहीं देखा कि नोटबंदी से दारू खरदीने में समस्या हो रही है।
इसे कहते हैं संयम।
अखिल भारतीय बेवड़ा समाज।

sms

यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो कि खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले।
भावार्थ यहाँ कवि को ATM की लाइन से दूर पड़ा एक 100 का नोट दिखाई देता है, कवि सोच रहा है,
नकली हुआ तो नोट भी गया, लाइन भी।

End of content

No more pages to load

Next page