यदि बीवी के नाम पर 2.5 लाख जमा कराने की छुट्टी है तो, साली के नाम पर भी 1.25 लाख जमा कराने की छूट होनी चाहिए।
~ अखिल भारतीय जीजा संघ!
उधर राहुल गांधी परेशान है कि आज भारत बंद है तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इतना बड़ा ताला आया कहाँ से?
बहुत सी लड़कियाँ इस तनाव में हैं कि मोदी जी कहीं आधी रात से ब्यूटी पार्लर न बंद करवा दें।
क्योंकि वहाँ भी Black से White धड्ड्ले से होता है।
खून में तेरे बैंकिंग, बैंकिंग में तेरा खून।
नीचे Public, ऊपर Modi बीच में तेरा जुनून।
असली बेरोजगार वो है जो ऐसे समय ATM की लाइन में लग के,
कार्ड से अकॉउंट बैलेंस चेक कर के निकल जाए।
अब तो 100 का नोट देख कर बड़ी दया आती है।
बेचारे के माँ-बाप नहीं रहे और परिवार का पूरा बोझ इसी पर आ गया है।
ATM से जाकर आओ तो आस-पड़ोस वाले शोले के गब्बर सिंह की तरह पूछते हैं,
"कितने आदमी थे?"
भाई नोटबंदी का तो पता नहीं पर पिछले 2 हफ्ते में जोक्स में मोदी जी ने ज़रूर केजरीवाल और राहुल बाबा को पीछे छोड़ दिया।
अभी तक टीवी पर एक भी आदमी को यह कहते हुए नहीं देखा कि नोटबंदी से दारू खरदीने में समस्या हो रही है।
इसे कहते हैं संयम।
अखिल भारतीय बेवड़ा समाज।
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो कि खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले।
भावार्थ यहाँ कवि को ATM की लाइन से दूर पड़ा एक 100 का नोट दिखाई देता है, कवि सोच रहा है,
नकली हुआ तो नोट भी गया, लाइन भी।



