मोदी जी,
न्यूक्लियर डील, आतंकवाद व ब्लेक मनी जैसे छोटे मुद्दे बाद में भी हैंडल हो जाएंगे।
पहले उस गरीब आशिक़ को न्याय दिलवाइए जिसकी लाइफ सोनम बर्बाद कर दी है।
टीचर: गोलू RBI गवर्नर का नाम बताओ?
गोलू: नहीं मालूम मैडम।
टीचर: अरे वही जो नोटों पर लिखा होता है।
गोलू: पता है, सोनम गुप्ता बेवफा है।
मुद्दतों बाद सोनम गुप्ता मिली भी तो बैंक Line में,
लेकिन उसने एक भी बार पलट कर नहीं देखा।
सच में सोनम गुप्ता बेवफा है यार।
न वफ़ा का ज़िक्र होगा, न वफ़ा की बात होगी;
अब मोहब्बत जिससे भी होगी, रुपये ठिकाने लगाने के बाद होगी।
(कवि टेंशन में है)
4500 लेने के बाद ऊँगली पर स्याही, 50,000 लेने पर बैंक में नाई बिठा दो, सिर पे उस्तरा लगाने के लिए।
2 महीने तक छुट्टी।
नई चौपाई!
साईं इतना दीजिये जा में कुटुंब समाय।
मैं भी भूखा न रहूँ, मोदी भी न ले पाय॥
सिर्फ आत्मा से प्रेम करो यारो, शरीर का क्या है,
कल SBI की लाइन में खड़ा था आज PNB की।
100 के नोट ने पूछा, "हाँ तो कौन-कौन कह रहा था कि Fogg चल रहा है?"
एक कस्टमर चिकन खरीदने पहुंचा और दुकानदार से बोला, "भाई साहब 1 किलो चिकन देना।"
इतने में मुर्गा बोला, "भाई साहब खुल्ले हैं तभी कटवाना मुझे। कभी 500, 1000 के चक्कर में मरवा दो मुझे।"
जो महिलाएँ आंटी बोलने पर चिढ जाया करती थी, आज वो सीनियर सिटीजन बन कर बैंकों की लाइनों में घुस रही हैं।



