आज-कल ज़्यादा खुश दिखना भी ठीक नहीं है;
लोग गरीब समझ लेते हैं।
बच्चा: मम्मी जल्दी बाहर आओ कोई दाढ़ी वाले बाबा आए हैं।
मम्मी: अरे बेटा ये कोई दाढ़ी वाले बाबा नहीं, तेरे पिता जी हैं। बैंक गये थे नोट बदलवाने, आज आए हैं, पाँव छू इनके।
पहले घर में 500 के नोट रात में गिन कर 50 नोट रखते थे और वो सुबह 45-46 हो जाते थे और... अब गिन के 50 रखो साला सुबह 55 हो जाते हैं।
जय हो बीवी की जय हो।
बदलवा दे मेरे नोट ए ग़ालिब,
या वो जगह बता दे, जहाँ कतार न हो।
उमर-ए-दराज़ माँग कर लाये थे चार दिन,
दो कमाने में लग गए और दो बदलवाने में।
मित्रो,
अब इससे अच्छे दिन कहाँ से लाऊँ, आज एक इंसानी पत्नी के साथ खुलेआम मार्केट में, घूम सकता है वो भी बिना पैसे खर्च किए।
गब्बर ने बैंक मेनेजर से जाकर पूछा, "कितना ईनाम रखे हैं सरकार हमारे ऊपर?"
मैनेजर ने कहा, "कितना भी रखे होंगे, अभी तो चार हज़ार ही मिल सकते हैं। वो भी तुम्हारी ID पर, कालिया और सांबा की नहीं।
लगभग 50 लाख ज्योतिषी हैं भारत में लेकिन किसी ने बताया कि...
नॉट बंद होने वाले हैं।
और इसी बीच एक महिला ने ATM की लाइन में खड़े-खड़ेअपने पति के लिए स्वेटर बुन लिया।
नोट की कमी के ज़ख्म अभी हरे ही थे....
किसी बेवकूफ ने उन पर नमक रगड़ दिया।
Social Media पे नये नोटों के साथ सेल्फी की बाढ़ आने की संभावना है।



