sms

जैसे तैसे जियो की लाइन से निकले थे अब बैंक (ATM) की लाइन में लगा दिया।

sms

#786 नम्बर वाले दबे हुए नोट भी निकाल लो, क्योंकि अब अल्लाह भी मदद को नहीं आने वाले।

sms

जिन्हें 500 का नोट देखे भी महीना हो गया है वो भी FB पर शोक जता रहे हैं।

sms

100 रुपये का नोट अब घर के उस कामचोर लड़के की तरह है जिसकी सरकारी नौकरी लग गयी हो।

sms

फिल-हाल जिनके पास काला धन नहीं है वे WhatsApp पर हैं।
बाकी सब हिसाब लगा रहे हैं।

sms

बड़ी मुश्किल से दिवाली के मैसेज साफ़ किये थे WhastApp से।
अब मोदी जी ने फिर लबालब भर दिए।

sms

अलग-अलग बैंकों में 4 अकाउंट हैं सब में 0 बैलेंस है।
संकट की घडी में किसी के काम आ सकता हूँ तो ज़रूर सम्पर्क करें।

sms

अब बहुत से लोग इस टेंशन में हैं कि
कहीं मोदी जी, आधी रात से सोने को लोहा घोषित ना कर दें।

sms

हे भगवान,
जिन्हें उधार दिए थे वो सभी आज ही पैसे देने आ रहे हैं।

sms

प्रधानमंत्री के पास इतने सारे अधिकार होते हैं? आज पता चला।
डॉ मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)

End of content

No more pages to load

Next page