sms

मुझे बाहर निकालो मुझे भी नोट बदलने हैं।

sms

पहला लड़का: मेरे पास गाडी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है। तेरे पास क्या है?
दूसरा लड़का: भाई मेरे पास 100-100 के नोट हैं।

sms

सबसे बढ़िया पटाखे तो भोपाल के निकले,
फूटे तो भोपाल में लेकिन, गूँज पूरे देश में हुई।

sms

एक बात समझ में नहीं आयी।
साईकिल समाजवादी पार्टी की टूटी और मिस्त्री टाटा का निकाल दिया गया।

sms

अगर समाजवादी पार्टी छोटे-छोटे राजनीतिक दलों में टूट जाए तो उनके चुनाव निशान होंगे:
टायर
टयूब
हैंडल
पैडल
चेन
और घंटी!

sms

चाइना के प्रोडक्ट का सब बाहिष्कार करें क्योंकि,
न तो वहाँ का कोई एक्टर हमारे यहाँ की फिल्मों में काम करता है। और तो और सालों को क्रिकेट खेलना भी नहीं आता।
इंडियन से नो पंगा।

sms

पाकिस्तान से आतंकवाद छोड़ने की अपील करना ठीक वैसा है...
जैसे क्रिस गेल को ये कहना, "धूप में मत खड़ा हो, काला पड़ जायेगा।

sms

बचपन में कुछ कमीने दोस्त, "मैं तेरे साथ हूँ, घबरा मत" कहकर किसी से भी भिड़वाकर पिटवा देते थे,
चीन ने भी यही पाकिस्तान को बोला होगा शायद!

sms

पत्रकार: कश्मीर के हालात बहुत ख़राब हैं, सीमा पर गोलीबारी हो रही है, आपका क्या कहना है?
राहुल गांधी: सीमा को कुछ दिन घर पर रहना चाहिए।

sms

9वां महीना ख़त्म होने वाला था।
पता नहीं था कब होगा, होगा भी या नहीं।
लेकिन सबको बधाई हो परसों रात हो गया।
वो भी नार्मल नहीं सर्जिकल!

End of content

No more pages to load

Next page