पति प्यार से पत्नी को बोला,
"ये जो तुम अचानक से मेरा मोबाइल चेक करने लगती हो, ये भी सर्जिकल स्ट्राइक के ही श्रेणी में आता है।"
नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है।
यह सुनकर दिल्ली के डेंगू वाले मच्छरों ने भी घोषणा कर दी है कि उन्हें खुद चिकनगुनिया है।
सुन नापाक पाकिस्तान!
हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते। हम सिर्फ इस बात को लेकर Tension में हैं कि युद्ध के बाद हमारे देश के बच्चों को History में एक Extra Chapter पढ़ना पड़ेगा।
"एक था पाकिस्तान"।
जो लोग जम्मू कश्मीर में ये चिल्लाते हैं "पकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद" अगर उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाये तो वो चिल्लाने लगेंगे, "पकिस्तान से जिन्दा भाग" "पाकिस्तान से जिन्दा भाग"।
नवाज़: खाने में क्या है?
नौकर: भिंडी।
नवाज़: साले चिकन बोला था ना, कब बनाएगा चिकन?
नौकर: सर जी कल।
नवाज़: Surgical? हरामखोर मज़े ले रहा है?
पाकिस्तान पर "सर्जिकल आपरेशन" कुछ ऐसा किया कि प्रसिद्ध अभिनेता स्व.राजकुमार का डायलाग याद आ गया, "जानी हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेँगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा लेकिन जगह तुम्हारी होगी।"
सर्जिकल स्ट्राइक का पहला उदहारण
आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक का पहला उधाहरण भी भारत देश ने ही दिया था।
हनुमान जी महाराज लंका जाके लंका जला आये थे। ये सर्जिकल स्ट्राइक का सबसे प्रथम उदाहरण है।
जय-जय बजरंग बली!
किसने कहा कि Fogg चल रहा है,
T.V. खोल के देखो हमारी Indian Army का 'खौफ' चल रहा है।
भैया सुना है अगर युद्ध हुआ तो चीन पाकिस्तान का साथ देगा,
डरने का नहीं भैया, चीन के 90% बम फूस्स निकलते हैं।
भारत में Comedians को लगातार लूटा जा रहा है।
आज कपिल शर्मा से 5 लाख की रिश्वत मांगी गई और परसो राहुल गांधी की सभा में लोग खाट लूटकर ले गए थे।



