sms

पति प्यार से पत्नी को बोला,
"ये जो तुम अचानक से मेरा मोबाइल चेक करने लगती हो, ये भी सर्जिकल स्ट्राइक के ही श्रेणी में आता है।"

sms

नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है।
यह सुनकर दिल्ली के डेंगू वाले मच्छरों ने भी घोषणा कर दी है कि उन्हें खुद चिकनगुनिया है।

sms

सुन नापाक पाकिस्तान!
हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते। हम सिर्फ इस बात को लेकर Tension में हैं कि युद्ध के बाद हमारे देश के बच्चों को History में एक Extra Chapter पढ़ना पड़ेगा।
"एक था पाकिस्तान"।

sms

जो लोग जम्मू कश्मीर में ये चिल्लाते हैं "पकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद" अगर उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाये तो वो चिल्लाने लगेंगे, "पकिस्तान से जिन्दा भाग" "पाकिस्तान से जिन्दा भाग"।

sms

नवाज़: खाने में क्या है?
नौकर: भिंडी।
नवाज़: साले चिकन बोला था ना, कब बनाएगा चिकन?
नौकर: सर जी कल।
नवाज़: Surgical? हरामखोर मज़े ले रहा है?

sms

पाकिस्तान पर "सर्जिकल आपरेशन" कुछ ऐसा किया कि प्रसिद्ध अभिनेता स्व.राजकुमार का डायलाग याद आ गया, "जानी हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेँगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा लेकिन जगह तुम्हारी होगी।"

sms

सर्जिकल स्ट्राइक का पहला उदहारण

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक का पहला उधाहरण भी भारत देश ने ही दिया था।
हनुमान जी महाराज लंका जाके लंका जला आये थे। ये सर्जिकल स्ट्राइक का सबसे प्रथम उदाहरण है।
जय-जय बजरंग बली!

sms

किसने कहा कि Fogg चल रहा है,
T.V. खोल के देखो हमारी Indian Army का 'खौफ' चल रहा है।

sms

भैया सुना है अगर युद्ध हुआ तो चीन पाकिस्तान का साथ देगा,
डरने का नहीं भैया, चीन के 90% बम फूस्स निकलते हैं।

sms

भारत में Comedians को लगातार लूटा जा रहा है।
आज कपिल शर्मा से 5 लाख की रिश्वत मांगी गई और परसो राहुल गांधी की सभा में लोग खाट लूटकर ले गए थे।

End of content

No more pages to load

Next page