भाजपा के केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विदेशियों को स्कर्ट न पहनने का सुझाव दे रहे हैं।
सही है भारत में खतरा इतना है कि RSS तक ने अपनी ड्रेस फुल कर दी है।
आजकल एयरटेल वाली लड़की गायब है...
सुना है कि वो भी रिलायंस स्टोर के बाहर लाइन में लग कर रिलायंस जियो की फ्री सिम लेने की कोशिश कर रही है।
खेलों की तरह पंजाब चुनाव से पहले यदि डोपिंग टेस्ट कराये जाएँ तो कैंडिडेट और वोटर्स के अभाव में अगली तीन पीढ़ियों तक राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ सकता है।
आखि़र क्या रखा है आॅफिस के काम में,
बारिश के लें मज़े, सड़कों के गड्ढे तमाम में,
कार में ही बिताएं रात, और ऐश करें जाम में,
अजी कुछ दिन तो गुज़ारें गुरुग्राम में!
लाइफ में कोई पार्टनर जरूर होना चाहिए, नहीं तो "मन की बात" रेडियो पर करनी पड़ती है।
नरेंद्र मोदी
कॉंग्रेस ने यूपी में CM ढूँढ लिया है,
अध्यक्ष ढूँढ लिया है,
प्रचारक ढूँढ लिया है,
अब वो बंदा ढूँढना है,
जो कॉंग्रेस को वोट देगा।
सिद्धू पाजी को हँसने का इतना शौंक है कि पहले इतने सारे कॉमेडी शो कर दिए और अब भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।
ये पढ़ाई नहीं अासान बस इतना समझ लो,
तुम फेल हो जाओ तो घरवाले घर से निकाल देते हैं और टॉप कर लो तो पुलिस उठा ले जाती है।
(बिहारी छात्र)
क्या रखा है इस किताबी संसार में,
आओ बिना पढ़े टॉप करें बिहार में।
जब से सुना है मेरा देश बदल रहा है, मै चिंता के मारे सो ही नही पा रहा हूँ।
ऐसा तो नही कि सोऊं भारत में और उठूँ अफगानिस्तान में? इतना तो नही बदल जायेगा न?



