sms

भाजपा के केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विदेशियों को स्कर्ट न पहनने का सुझाव दे रहे हैं।
सही है भारत में खतरा इतना है कि RSS तक ने अपनी ड्रेस फुल कर दी है।

sms

आजकल एयरटेल वाली लड़की गायब है...
सुना है कि वो भी रिलायंस स्टोर के बाहर लाइन में लग कर रिलायंस जियो की फ्री सिम लेने की कोशिश कर रही है।

sms

खेलों की तरह पंजाब चुनाव से पहले यदि डोपिंग टेस्ट कराये जाएँ तो कैंडिडेट और वोटर्स के अभाव में अगली तीन पीढ़ियों तक राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ सकता है।

sms

आखि़र क्या रखा है आॅफिस के काम में,
बारिश के लें मज़े, सड़कों के गड्ढे तमाम में,
कार में ही बिताएं रात, और ऐश करें जाम में,
अजी कुछ दिन तो गुज़ारें गुरुग्राम में!

sms

लाइफ में कोई पार्टनर जरूर होना चाहिए, नहीं तो "मन की बात" रेडियो पर करनी पड़ती है।
नरेंद्र मोदी

sms

कॉंग्रेस ने यूपी में CM ढूँढ लिया है,
अध्यक्ष ढूँढ लिया है,
प्रचारक ढूँढ लिया है,
अब वो बंदा ढूँढना है,
जो कॉंग्रेस को वोट देगा।

sms

सिद्धू पाजी को हँसने का इतना शौंक है कि पहले इतने सारे कॉमेडी शो कर दिए और अब भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।

sms

ये पढ़ाई नहीं अासान बस इतना समझ लो,
तुम फेल हो जाओ तो घरवाले घर से निकाल देते हैं और टॉप कर लो तो पुलिस उठा ले जाती है।
(बिहारी छात्र)

sms

क्या रखा है इस किताबी संसार में,
आओ बिना पढ़े टॉप करें बिहार में।

sms

जब से सुना है मेरा देश बदल रहा है, मै चिंता के मारे सो ही नही पा रहा हूँ।
ऐसा तो नही कि सोऊं भारत में और उठूँ अफगानिस्तान में? इतना तो नही बदल जायेगा न?

End of content

No more pages to load

Next page