मोदी जी ने चुनाव से पहले कहा था, 'हम हरियाणा में कंपनियां लायेंगे', लो आ गयीं। अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहुंचीं, 23 और पहुंचने वाली हैं।
जाट बैठे सड़कां पै पुलिस बैठी थाणे में,
भूल के भी मत बड़ जाईयो इस बखत हरियाणे में।
~ हरियाणा टूरिज्म
खबर:
मोदी जी के पास सिर्फ़ ₹4700/-
मतलब हालत सिर्फ़ हमारी ही ख़राब नहीं है, मोदी जी के भी कोई अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं।
केजरीवाल जी इलाज भी कराने ऐसे राज्य जाते है जिसका नाम...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कर-नाटक है।
भारत मे पहली बार उत्तर में - मेहबूबा
दक्षिण में - जयललिता
पूर्व में - ममता बनर्जी
पश्चिम में - आनिंदीबेन
चारों कोने मे महिला मुख्यमंत्री और बीच में हमारे प्रधानमंत्री वह भी कुंआरे।
उन्होंने कंधार में प्लेन हाईजैक किया, हमने 'ज़मीन' फिल्म में उसे छुड़ा लिया।
उन्होंने '26/11' किया, हमने 'बेबी' और 'फैन्टम' में डेविड कोलमन हेडली, ज़कीउर रहमान लखवी और हाफिज़ सईद को मार गिराया।
जल्द ही हम पठानकोट का बदला लेंगे, बस निर्माता निर्देशक का जुगाड़ हो जाए।
ब्रेकिंग न्यूज़:
मोदी जी ने पाक को 2019 तक सुधरने की मोहलत दी है, उसके बाद विपक्ष में आते ही पाक की 'ईंट से ईंट' बजा देंगे।
ग्रुप में मैसेज की तादाद बढ़ने के कारण एडमिन ने निर्णय लिया है कि...
Even Mobile No. वाले Even डेट में मैसेज भेजेंगे और Odd Mobile No. वाले Odd डेट में।
आज अगर हमारे माननीय प्रधानमंत्री "श्री नरेन्द्र मोदी जी" विपक्ष मे होते तो वो पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा देते।
एक हरियाणवी को फांसी की सजा सुनाई गयी। जज ने पूछा, "कोई आखिरी ख्वाहिश?"
हरियाणवी: सरपंची के इलेक्शन बाद दे दिये फांसी।



