sms

मोदी जी ने चुनाव से पहले कहा था, 'हम हरियाणा में कंपनियां लायेंगे', लो आ गयीं। अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहुंचीं, 23 और पहुंचने वाली हैं।

sms

जाट बैठे सड़कां पै पुलिस बैठी थाणे में,
भूल के भी मत बड़ जाईयो इस बखत हरियाणे में।
~ हरियाणा टूरिज्म

sms

खबर:
मोदी जी के पास सिर्फ़ ₹4700/-
मतलब हालत सिर्फ़ हमारी ही ख़राब नहीं है, मोदी जी के भी कोई अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं।

sms

केजरीवाल जी इलाज भी कराने ऐसे राज्य जाते है जिसका नाम...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कर-नाटक है।

sms

भारत मे पहली बार उत्तर में - मेहबूबा
दक्षिण में - जयललिता
पूर्व में - ममता बनर्जी
पश्चिम में - आनिंदीबेन
चारों कोने मे महिला मुख्यमंत्री और बीच में हमारे प्रधानमंत्री वह भी कुंआरे।

sms

उन्होंने कंधार में प्लेन हाईजैक किया, हमने 'ज़मीन' फिल्म में उसे छुड़ा लिया।
उन्होंने '26/11' किया, हमने 'बेबी' और 'फैन्टम' में डेविड कोलमन हेडली, ज़कीउर रहमान लखवी और हाफिज़ सईद को मार गिराया।
जल्द ही हम पठानकोट का बदला लेंगे, बस निर्माता निर्देशक का जुगाड़ हो जाए।

sms

ब्रेकिंग न्यूज़:
मोदी जी ने पाक को 2019 तक सुधरने की मोहलत दी है, उसके बाद विपक्ष में आते ही पाक की 'ईंट से ईंट' बजा देंगे।

sms

ग्रुप में मैसेज की तादाद बढ़ने के कारण एडमिन ने निर्णय लिया है कि...
Even Mobile No. वाले Even डेट में मैसेज भेजेंगे और Odd Mobile No. वाले Odd डेट में।

sms

आज अगर हमारे माननीय प्रधानमंत्री "श्री नरेन्द्र मोदी जी" विपक्ष मे होते तो वो पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा देते।

एक हरियाणवी को फांसी की सजा सुनाई गयी। जज ने पूछा, "कोई आखिरी ख्वाहिश?"
हरियाणवी: सरपंची के इलेक्शन बाद दे दिये फांसी।

End of content

No more pages to load

Next page