अखिलेश: अब Odd Even फॉर्मूला यूपी में भी होगा, Odd Day पर बिजली नही आएगी।
पत्रकार: और Even Day पर?
अखिलेश: उस दिन पानी भी नही आएगा।
बगैर पाकिस्तानी वीज़ा लिए अपने 120 सिपहसालारों के साथ पाकिस्तान में मौजूद था हमारा पीएम मोदी...
ये देख अभिनेता राजकुमार का एक डायलॉग फिर याद आ गया, 'जानी... हम तुमसे मिलेंगे, ज़रूर मिलेंगे लेकिन वो ज़मीन भी तुम्हारी होगी इलाका भी तुम्हारा होगा पार्टी भी तुम्हारी होगी लेकिन वक़्त हमारा होगा'।
शुक्र करो अभी तक किसी ने केजरीवाल को ये नहीं बोला कि ज्यादा ट्रैफिक, शादी के दिनों में होता है।
वरना फिर बोलेगा कि एक दिन लड़कों की शादी होगी और एक दिन लड़कियों की।
काश 'बाल बलात्कारी' की रिहाई के विरोध में भी कोई एक बुद्धिजीवी अपना अवार्ड लौटा देता।
सलमान खुर्शीद: राहुल की माँ सारे देश की माँ है, राहुल की बहन सारे देश की बहन है।
राहुल गाँधी: इन्हीं चम्मचों के कारण मैं शादी नहीं कर रहा, वरना ये लोग कहेंगे राहुल की पत्नी सारे देश की पत्नी है।
मन की बात:
सालों से बाजूवाली से बात करना चाह रहा था, आज उसका ही फ़ोन आ गया और बोली कल से साथ आया जाया करेंगे।
उसकी कार का Odd और मेरी कार का Even नंबर है।
जय केजरीवाल!
अब दिल्ली में कुंडली और 36 गुण मिलाने से पहले यह देखा जाएगा कि लड़का और लड़की की गाड़ी के नंबर कहीं मेल तो नहीं खा रहे।
#OddEvenLogic
फ्री WiFi
फ्री पानी
फ्री बिजली
से दिल्ली वालों ने इतने पैसे तो बचा ही लिए होंगे कि वो दो-दो गाड़ियाँ आराम से Afford कर सकते हैं।
व्हाट्सएप्प के बढ़ते मैसेज की वजह से मेरे मोबाईल में मैसेज प्रदूषण हो रहा है। अत: 1 जनवरी से कुछ प्रतिबन्ध लागू किये जा रहे हैं। जैसे, जिनकी जन्मतिथि 1,3,5,7,9 से पड़ती है वो सोमवार बुधवार शुक्रवार को मुझे मैसेज भेज सकेंगे और जिनकी जन्मतिथि 2,4,6,8 व् 0 से पढ़ती है वो मंगल गुरु शनि को।
रविवार सबके लिए मुफ्त है।
~ जनहित में जारी
पप्पू (मोबाइल पर): भाई, कॉलेज में लड़ाई हो गयी है। जल्दी से गाड़ी में लड़के भर के पहुँच।
बंटी: भाई, अपनी गाड़ी ODD नम्बर की है और आज EVEN नम्बर का दिन है। चुपचाप मार खा ले।



