sms

दिल्ली में रात की शिफ्ट में नौकरी करने वाले कल ये सोच-सोच कर दिन भर न सो सके कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
वो अगर रात में ऑफिस जायेंगे तो सुबह वापस कैसे आएंगे।

अब दिल्ली की लड़कियों को दो-दो बॉयफ्रेंड रखने पड़ेंगे।
एक ODD नम्बर की गाड़ी वाला और दूसरा EVEN नम्बर की गाड़ी वाला।

sms

मुख्यमंत्री केजरीवाल के ODD & EVEN के नियमानुसार अगर आप बारात लेकर किसी के घर जाते हो तो तो परसों आपकी वापसी होगी।
पुराने दिन वापस आ गए। अब बारात तीन दिन रुका करेगी।

मेरे पास बिल्डिंगे है, प्रॉपर्टी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है गाडी है, क्या है तुम्हारे पास?
मेरे पास Odd और Even नंबर की 2 गाड़ियाँ हैं।

एक ज़रूरी सूचना:
अभी अभी हमारे प्रिय PM मोदी जी कुछ दिनो के लिए भारत आए हैं। आप सब से निवेदन है कि उनके दर्शन अभी ही कर लें। उन्हें फिर से अपनी World Tour पर वापस जाना है।
~ जनहित में जारी

असहिष्णु बढ़ रही थी, दिल्ली पर ISIS का ड्रोन हमला करने वाला ही था कि...
मैंने प्राइवेट न्यूज चैनल बदल कर DD न्यूज लगा लिया।
अब सब ठीक है।

sms

तुम केवल 'कर्म' करो 'काण्ड' में हम बदल देंगे।
~भारतीय मीडिया

sms

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, MBA भया न कोय;
नौवीं कक्षा पढ़ के छोरा डिप्टी सीएम होय।
‪#‎कबीरवाणी‬

नेहरू जी ने जेल में एक किताब लिखी थी: "भारत एक खोज"
मोदीजी प्लेन में एक ग्रंथ लिख रहे हैं: "भ्रमण एक मौज"
और सोनिया गांधी लिख रही हैं: ''पप्पू एक बोझ''!

इसी बीच बाबा रामदेव ने कहा है कि आमिर झूठ बोल रहे हैं। डर लगने पर लोग देश छोडकर नही बल्कि सलवार पहन कर भागते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page