सारे फसाद की जड़ करिश्मा कपूर है, जिसने 15 साल पहले परदेसी परदेसी जाना नहीं, गा कर आमिर खान को रोक लिया था।

sms

शादी शुदा लोगो को मुफ़्त की सलाह:
भाइयो... एक तो बीवी की ज्यादा सुनो मत..
अगर सुन ही लिया हो तो चार लोगो में बोलो मत।
देख रहे हो न आमिर का हाल!

sms

अभी-अभी खबर आई है कि...
तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि मुझे जान बूझकर बदनाम किया जा रहा है।
9वीं फेल कहने की क्या जरुरत है, 8वीं पास भी तो कह सकते हैं।

sms

रामदेव बाबा ने पौष्टिक मैगी बेचना शुरू किया है..
बस अब अगरबत्ती की सुगंध वाले सिगरेट बनाना शुरू कर दें..
Engg. छात्र तो फैन हो जायेंगे इनके।

भारत और मोदी की कहानी विक्रम-बेताल की तरह है।
जब जब विक्रम (भारत) बोलता है तो बेताल (मोदी) भाग जाता है।

sms

आज का ज्ञान:
आडवानी जी की हाय और अमित शाह जी की राय नही लेनी चाहिये।

आज कल पुरूस्कार लौटाने वालों की होड़ लगी है! काश...ऐसी ही होड़ उधार लौटाने वालों के बीच भी लग जाती।
निवेदक: एक व्यापारी मित्र!

sms

आज सरकार ने फैसला किया है कि अब साहित्य अकादमी पुरुस्कार मरणोपरांत ही दिया जाएगा...
लौटाने वाला टंटा ही खत्म!

आज समझ में आया दरअसल 'अदनान सामी' ने जो "ऐसे वैसों को दिया है कैसे कैसों को दिया है" कहा था वो इन सम्मान लौटाने वालो के बारे में ही कहा था।

शाहरुख खान को गलत मत समझिये। लगभग हर दूसरी फिल्म में बेचारे का नाम 'राहुल' रखा गया है।
.
.
.
.
.
.
अब नाम का कुछ तो असर आयेगा ना?

End of content

No more pages to load

Next page