एक लड़की ने पुलिस स्टेशन फोन किया।
लड़की: हैल्लो, कुछ गुंडे मुझे छेड़ रहे हैं।
इंस्पेक्टर: निकल लो वहाँ से।
लड़की: एक गाय की पूंछ भी खींच रहे हैं।
इंस्पेक्टर: हवलदार गाडी निकालो जल्दी से।
खबर: आज डेयरी के दूध में 'निरमा' डिटर्जेंट की मिलावट पाई गयी।
इसमें क्या है 'निरमा' वाले तो बेचारे सालों पहले से बताते आ रहे हैं कि...
.
.
.
.
.
.
.
'दूध की सफ़ेदी निरमा से आये'!
भारत में भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्र -
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Facebook, Twitter और WhatsApp!
रिपोर्टर: मोदी जी, क्या आपने कभी 200 रु किलो की दाल खायी है?
मोदी: मै कहता था न कि जो काम कांग्रेस के 60 सालो मे नही हुआ है वो मैने 1 साल मे ही कर दिखाया क्योंकि मै न खाता हूँ और न खाने देता हूँ।
मोदी: नितीश जी, अब आपकी दाल बिहार में नही गलेगी।
नितीश: मेरी क्या, 200 ₹ किलो की दाल किसी से कहीं नही गल रही।
#IndvsSA
धोनी की कहानी पर जो फ़िल्म बन रही है उसका विलेन जरूर एबी डिविलियर्स होगा।
लालू जी का बडा बेटा छोटा है, और छोटा बेटा बड़ा...
इस पर लालू जी कहना है कि छोटा बेटा को हम Complan पिलाय रहत, तो उ ससुरा फक्क से बडा हो गवा।
मोदी P. A. से: अब कहाँ का दौरा बचा है?
P. A.: अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।
Apple उस कमीने मकान मालिक की तरह है जो हर साल Renovation के नाम पर सिर्फ चूना पुताई करवा कर, किराया बढ़ा देता है।
दिग्विजय सिंह जी ने 3 महीने पहले अपने बेटे को घोड़ी पे चढ़ाया और अभी खुद घोड़ी पे चढ़ गए
अब देखना ये है कि खुशखबरी पहले बहु देती है या सास!!!



