sms

उम्र-ऐ-रिटायरमेंट में इश्क़ में फ़ना हो जाना,
जैसे 68 ओवर बाद बॉल रिवर्स स्विंग हो जाना,
जलने वाले उसकी किस्मत से जलें तो जलें,
आसान नहीं इश्क़ में दिग्विजय सिंह हो जाना।

sms

माता-पिता सावधान
अगर आपका बच्चा दोस्तों के साथ लोंग ड्राइव पे जा रहा है तो कृपया इतना जान लें कि
थाईलैंड अब सड़क से भी जा सकते हैं।

बधाई हो साथियो
भारत के इतिहास मे ये पहली बार अनोखी घटना हुई है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पेट्रोल प्याज से सस्ता हो गया।

ज़रूरी सूचना:
प्याज़ की बढ़ती कीमतों के कारण "चिकन दो प्याज़ा" का नाम बदल कर चिकन एक प्याज़ रख दिया है।

sms

संजय दत्त को 30 दिन की छुट्टी की खबर सुनते ही आँखों में आँसु लिए मेरी माँ ने मुझसे कहा
देख बेटा, जेल में बंद लोगो को भी छुट्टी मिल जाती हैं पता नहीं तू कौन सी कंपनी में काम करता है

sms

तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था।
ग्राहक: क्यों बे मुर्गे घूर क्यों रहा हैं मुझे?
मुर्गा: साले मुझे तो खरीद लिया तुमने अब प्याज खरीद कर दिखा।

sms

मुर्गी - 140 ₹ किलो
तुर (अरहर) दाल - 140 ₹ किलो
मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने घर की मुर्गी दाल बराबर कर दी है।

"अच्छे दिन" वाली सरकार की हालत जुदाई फिल्म के जॉनी लीवर जैसी हो गयी है।
बडे अरमानों से दुल्हन लाये थे पर घूँघट उठाते ही दुल्हन बोली,
"अब्बा डब्बा चब्बा"!

sms

नवाज़ शरीफ: हम इटली पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
पी.ए.: सर हमला बैंकॉक में हुआ है।
नवाज़: तो इटली वाला कब है, सालो, तुम सारे प्लान मिक्स कर देते हो।

sms

अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि...
प्याज़ 100/- रुपये किलो तक जाने वाले हैं।
अबकी बार बिना तड़के की दाल!

End of content

No more pages to load

Next page