उम्र-ऐ-रिटायरमेंट में इश्क़ में फ़ना हो जाना,
जैसे 68 ओवर बाद बॉल रिवर्स स्विंग हो जाना,
जलने वाले उसकी किस्मत से जलें तो जलें,
आसान नहीं इश्क़ में दिग्विजय सिंह हो जाना।
माता-पिता सावधान
अगर आपका बच्चा दोस्तों के साथ लोंग ड्राइव पे जा रहा है तो कृपया इतना जान लें कि
थाईलैंड अब सड़क से भी जा सकते हैं।
बधाई हो साथियो
भारत के इतिहास मे ये पहली बार अनोखी घटना हुई है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पेट्रोल प्याज से सस्ता हो गया।
ज़रूरी सूचना:
प्याज़ की बढ़ती कीमतों के कारण "चिकन दो प्याज़ा" का नाम बदल कर चिकन एक प्याज़ रख दिया है।
संजय दत्त को 30 दिन की छुट्टी की खबर सुनते ही आँखों में आँसु लिए मेरी माँ ने मुझसे कहा
देख बेटा, जेल में बंद लोगो को भी छुट्टी मिल जाती हैं पता नहीं तू कौन सी कंपनी में काम करता है
तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था।
ग्राहक: क्यों बे मुर्गे घूर क्यों रहा हैं मुझे?
मुर्गा: साले मुझे तो खरीद लिया तुमने अब प्याज खरीद कर दिखा।
मुर्गी - 140 ₹ किलो
तुर (अरहर) दाल - 140 ₹ किलो
मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने घर की मुर्गी दाल बराबर कर दी है।
"अच्छे दिन" वाली सरकार की हालत जुदाई फिल्म के जॉनी लीवर जैसी हो गयी है।
बडे अरमानों से दुल्हन लाये थे पर घूँघट उठाते ही दुल्हन बोली,
"अब्बा डब्बा चब्बा"!
नवाज़ शरीफ: हम इटली पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
पी.ए.: सर हमला बैंकॉक में हुआ है।
नवाज़: तो इटली वाला कब है, सालो, तुम सारे प्लान मिक्स कर देते हो।
अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि...
प्याज़ 100/- रुपये किलो तक जाने वाले हैं।
अबकी बार बिना तड़के की दाल!



