राधे माँ को जेल हो सकती है।
यह सुनकर आसाराम बापू ने अपनी जमानत की अर्ज़ी वापस ले ली है।
मोदी: याकूब आदमी ठीक था, जाते-जाते हमारे लिए कितना कुछ कर के गया।
पी. ए. : सर क्या कह रहे हैं आप?
मोदी: और क्या, यह व्यापम, चिक्की, ललित वगैरह सब लोग एकदम से भूल गए।
एक डायलाग बचपन से सुनते आ रहे हैं:
"अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो।"
ये पहली बार सुना है कि 'पुलिस को मेरे हवाले कर दो।'
#Kejriwal
सिर्फ घूमने आये हो तो सही सलामत जाओगे अपने द्वार;
और अगर व्यापमं की बात की तो पहुँच जाओगे सीधे हरिद्वार।
म प्र टूरिज्म
पत्रकार: शिवराज जी, ये व्यापम घोटाले के पीछे किसका हाथ है?
शिवराज: ये तो पता नही, बस इतना पता है कि जो भी इस बारे मे सवाल करता है वो मर जाता है। हाँ तो आप क्या पूछ रहे थे?
पत्रकार: जी मैं तो ये पूछ रहा था भाभी जी पकौडे बनाते वक्त रिफाइंड तेल इस्तेमाल करती हैं या सरसों का तेल?
जो सदस्य ग्रुप में खामोश हैं, कहीं उनकी ग्रुप में भर्ती 'व्यापम' से तो नहीं हुई है।
अगर आपको +30 नंबर से फोन आये तो उठाना मत हो सकता है ग्रीस से फोन आये और आप से उधार मांग ले।
और अगर +30 से फोन न आये तो समझ लेना कि
आपकी आर्थिक स्थिति की खबर भी ग्रीस तक पहुंच गई है।
सुना है आजकल नेता लोग सुबह उठकर सबसे पहले न्यूज़ चैनल लगा कर यह देखते हैं कि कहीं ललित मोदी ने उनका नाम तो नही ले लिया है।
50 - 50 कोस दूर जब कोई बच्चा रोता है तो माँ कहती है
.
.
.
.
.
.
.
.
बेटा सो जा वरना 'व्यापम' में नाम आ जायेगा।
व्यापक घोटाले में लिप्त सभी लोग मोदी जी का 12 रुपये वाला बीमा जरूर करवा लें -
पता नही किस क्षण जरूरत पड़ जाये।



