पठान कि अनोखी घडी

  •  

    एक बार एक पठान अपने गधे को नहला रहा होता है कि तभी नज़दीक से गुज़र रहा एक आदमी उस से समय पूछता है;

    आदमी: भाई साहब टाइम कितना हुआ?

    आदमी की बात सुन कर पठान नीचे झुकता है और गधे के टट्टे उठा के कहता है;

    पठान: दो बज गए हैं!

    पठान कि यह हरकत देख कर आदमी हैरान हो जाता, दूसरे दिन फिर वही आदमी पठान के घर के पास से गुज़र रहा होता है तो पठान फिर अपने गधे को नहला रहा होता है यह देख वह आदमीं फिर पठान से सवाल पूछता है;

    आदमी : भाई साहब टाइम कितना हुआ?

    पठान फिर झुकता है और गधे के टट्टे उठता है और जवाब देता है;

    पठान: तीन बज गए हैं!

    यह देख आदमी फिर दंग रह जाता है तो हार कर पठान से पूछता है;

    आदमी: भाई साहब ये आप गधे के टट्टे उठा कर सही-सही समय कैसे बता देते हो?

    आदमी की बात सुन पठान उस आदमी को गधे नीचे बिठाता है और गधे के टट्टे उठा कर उससे कहता है;

    पठान: वो देखो, सामने होटल की दीवार पर घडी लगी हुई है ना उसमे से देख कर!

  • विश्वास और हकीकत! एक बार एक लड़का हिंदी की कहानी पढ़ रहा होता है, तभी अचानक कहानी पड़ते हुए उसके मन में एक विचार आता है तो वह उस बारे में सवाल पूछने...
  • महिलाओं का तजुर्बा! एक बार एक महिला लोकल बस में खड़ी होकर सफ़र कर रही होती है कि तभी अचानक उसे पीछे से धक्का लगता है तो अपने पीछे खड़े लड़के से कहती
  • पप्पू की शैतानियाँ ही भली! जीतो ट्रेन में पप्पू को लेकर मायके जा रही थी, पर पप्पू बड़ा ही शैतान था और जीतो को तंग कर रहा था तो पप्पू कि शैतानियों से परेशान होकर...
  • पप्पू की ख़ामोशी भी खतरनाक है! एक दिन संता और जीतो अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी में जा रहे होते हैं, परन्तु पप्पू कि शरारतों कि वजह से उसे साथ नहीं ले जा रहे होते...
  • लकीर का फकीर! एक बार एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से बड़े ही प्यार से कहता है;
    लड़का: जानू तुम मुझे कितना प्यार करती हो...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT