एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी;
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी; जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई - आदतानुसार हम पर चिल्लाई; तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म; जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म; मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर; कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर; पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो; 6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो; मैंने कहा अब छोड़ यह धुन - मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन; एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था; और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था; पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे; मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था; सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट; और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट; मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये; वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए; मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था; तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था; कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी; उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी; फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा; और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा; तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ; यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ; अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी; तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी; सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी! |
एक महिला डिप्रेशन के इलाज के लिए डाक्टर के पास गई।
डाक्टर ने पूछा कि डिप्रेशन की शुरुआत कैसे होती है? महिला ने जवाब दिया - बुरे-बुरे ख़याल आते हैं। उल्टे सीधे ख़याल आते हैं। डाक्टर ने कहा - कोई उदाहरण दीजिए कि कैसे ख़याल आते हैं? महिला ने कहा - अब आप अपने क्लीनिक का ही उदाहरण ले लीजिए। मैं जब यहाँ आई तो देखा कि आपके पास एक भी मरीज़ नहीं है तो मुझे खयाल आया कि आपने डाक्टरी की पढ़ाई की है। ख़ूब पैसे ख़र्च हुए होंगे, शायद एजुकेशन लोन भी ले रखा हो। इतना बड़ा क्लीनिक बनाया है, महँगा एक्विपमेंट है, स्टाफ है। इसके लिए अलग से लोन लिया होगा। इन सब पर तो रोज़ाना का ख़र्चा ही बहुत आता होगा। बिना मरीज़ के कैसे चलेगा ? क्लीनिक बंद हो जाएगा, क़र्ज़ अलग से चढ़ जाएगा। स्टाफ़ का क्या है, दूसरी जगह नौकरी कर लेंगे पर डाक्टर साहब का क्या होगा? महिला का क्या बना ये तो पता नहीं, पर उसके बाद से डाक्टर साहब डिप्रेशन में हैं। |
एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया। जज ने पति की जबानी पूरी घटना ध्यान से सुनी और भविष्य में अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
अगले ही दिन आदमी ने पत्नी को फिर मारा और फिर अदालत में पेश किया गया। जज ने कड़क कर पूछा, "तुम्हारी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई? अदालत को मजाक समझते हो?" आदमी ने अपनी सफाई में जज को बताया, "नहीं हुजूर, आप मेरी पूरी बात सुन लीजिए। कल जब आपने मुझे छोड़ दिया तो अपने आप को ताज़ा करने के लिए मैंने थोड़ी सी शराब पी ली। जब उससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो थोड़ी-थोड़ी करके मैं पूरी बोतल पी गया। पीने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी चिल्लाने लगी 'हरामी, आ गया नाली का पानी पीकर'? हुजूर, मैंने चुपचाप सुन लिया, और कुछ नहीं कहा। फिर वह बोली, 'कमीने, कुछ काम धंधा भी किया कर या केवल पैसे बर्बाद करने का ही ठेका ले रखा है'। हुजूर, मैंने फिर भी कुछ नहीं कहा और सोने के लिए अपने कमरे में जाने लगा। वह पीछे से फिर चिल्लाई, 'अगर उस जज में थोड़ी सी भी अकल होती तो तू आज जेल में होता'। बस हुजूर, अदालत की तौहीन मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई और मैंने इसे पीट दिया।" बस फिर क्या था जज ने केस ख़ारिज किया और पति को बा-इज्ज़त बरी। |
एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था। बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है। फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी। वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है। खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा। जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था। दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया। |