भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से ही त्याग और समझौता करना सीखता है।
वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है अपने दांत बचाने के लिये। वह अपने सपनो का त्याग कर माता-पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर चुनता है। वह अपनी पूरी पॉकेट-मनी गर्लफ़्रेंड के लिये गिफ़्ट खरीदने में लगाता है। वह अपनी पूरी जवानी बीवी-बच्चों के लिये कमाने में लगाता है। वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन लेता है और बाकी की ज़िंदगी उस लोन को चुकाने में लगाता है। इन सबके बावज़ूद वह पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है। पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। उसकी पूरी ज़िंदगी दूसरों के लिये ही बीतती है। इसलिए हमेशा एक पुरुष का सम्मान करें| |
1. जिसकी डीपी स्थिर रहती है उसका स्वभाव शांत रहता है!
2. बार-बार डीपी बदलने वाले चंचल स्वभाव के होते है! 3. छोटे स्टेटस रखने वाले संतोषी प्रवृत्ती होते हैं! 4. हमेशा स्टेटस बदलने वाले शौकीन होते हैैं! 5. सतत कुछ न कुछ शेअर करने वाले दिलदार मन के होते हैं! 6. कभी भी किसी को लाईक न करने वाले घमंडी होते हैं! 7. प्रत्येक पोस्ट पर दिल से प्रतिक्रिया देने वाले रसिक और दुसरो की भावनाओं का आदर करने वाले होते हैं! 8. इधर के मेसेज उधर फेंकने वाले राजनितीक प्रवृत्ति के होते हैं! 9. फोटो या पोस्ट देखते ही ओपन करने वाले अधीर स्वभाव के होते हैं! 10. पुरानी पोस्ट बार बार चिपकाने वाले उद्दंड होते हैं! 11. दुसरे की पोस्ट को पीछे कर स्वतः की पोस्ट आगे ढकलने में माहिर व्यक्ती खुद के बोलबाले करने वाले होते हैं! 12. मेसेज पढ़कर भी प्रतिक्रिया न देने वाले संकुचित प्रवृत्ती के होते हैं! 13. कभी भी कुछ भी शेअर न करने वाले कंजूस होते हैं! 14. बड़े मेसेज ना पढ़ने वाले आलसी या अति व्यस्त होते हैं! 15. अलग अलग वॉट्स अप ग्रुप बनाने वाले अति महत्वाकांक्षी होते हैं! 16. काम तक सीमित वॉट्सअप चालू रखने वाले जीवन में यशस्वी होते हैं! नोट - देखिये... आप कहाँ फिट होते हैं? |
एक औरत ख़रीदारी करने शॉपिंग मॉल मैं गई कैश काउंटर पर पेमेंट करने के लिए उसने पर्स खोला तो दुकानदार ने महिला के पर्स में टीवी का रिमोट देखा, दुकानदार से रहा नहीं गया उसने पूछा, "आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं?"
औरत: नहीं, हमेशा नहीं, लेकिन आज मेरे पति ने खरीदारी के लिए मेरे साथ आने से मना कर दिया था। दुकानदार हंसते हुए बोला, "मैं सभी सामान वापस रख लेता हूँ आप के पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया हैं। शिक्षा: अपने पति के शौक का सम्मान करें। कहानी अभी भी जारी है; महिला थोड़ी हँसी फिर अपने पर्स से अपने पति का क्रेडिट कार्ड निकला और सभी बिल की पेमेंट कर दी। पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर दिया था पर अपना कार्ड नहीं। शिक्षा: एक नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए। |
एक बार एक आदमी अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बाहों में बाहें डाल कर बैठा हुआ था और कुछ बड़ी ही रूमानी बातें कर रहा था कि तभी अचानक वहां एक हवलदार आया और बोला, "आपको शर्म नहीं आती आप एक समझदार व्यक्ति होकर खुलेआम पार्क में ऐसी हरकत कर रहे हैं"।
आदमी: देखिये हवालदार साहब आप गलत समझ रहे हैं, जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। हवलदार: तो कैसा है? आदमी: जी हम दोनों शादीशुदा हैं। हवालदार: अगर तुम शादीशुदा हो तो फिर अपनी ये प्यार भरी गुटरगूं अपने घर पर क्यों नहीं करते। आदमी: हवालदार साहब कर तो लें पर वहां मेरी पत्नी और और इसके पति को शायद अच्छा नहीं लगेगा। |