गुदगुदी Hindi Jokes

  • आलस की हद!

    तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे! खाने में नमक कम था तो सवाल उठा कि नमक कौन लाएगा?एक आलसी बोला: जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा!

    सब बैठे रहे ना कोई बोला और ना ही किसी ने खाना खाया!

    3 दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए!

    लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं! अंतिम संस्कार की तैयारी हुई!पहले को जलाया जाने लगा तो वह बोल पड़ा, "अरे मैं जिंदा हूँ!"

    तभी बाकी दो आलसी चिल्लाये: चल बेटा, अब नमक ला।
  • सच्चा प्यार किससे?

    एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है!

    पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया;

    पप्पू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन वो अपनी पत्नी को ज्यादा पसंद करते है!

    उसके बाद गोलू ने अमेरिकी लोगों के बारे में बताया;

    गोलू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपनी गर्लफेंड्र को ज्यादा प्यार करते है;

    सबसे अंत में राजू की बारी आई तो वो कुछ देर सोच में पड़ गया और कुछ देर के बाद भारतीयों के बारे में बोलना शुरू किया;

    राजू: इनकी एक पत्नी और चार गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपने घर की नौकरानी से ज्यादा प्यार करते हैं!
  • बोलो सत्यनारायण भगवान की जय!

    गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी, आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर, गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला।

    वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी। गुप्ता जी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर गुप्ता जी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया। गुप्ता जी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया।

    गुप्ता जी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई। बाहर निकलते समय गुप्ता जी ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया, तब आंटी ने गुप्ता जी को बताया कि 10 का नोट निकालते समय आपका 2000 का नोट जेब से गिरा था, वो ही आपको वापिस किया था।

    गुप्ता जी कोमा में हैं।
  • हम सब एक हैं!

    वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं! स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता! नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!

    उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया! तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया! दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे!

    वर्मा जी की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे! इतने में चपरासी मिठाई का डिब्बा लेकर आया और वर्मा जी को दिया!

    वर्मा जी उठे, आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा: खाओ! किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सभी ने मिठाई खा ली!

    "बधाई हो... वर्मा जी चिल्लाए और कहा, "मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीवियाँ प्रेग्नेंट हैं और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है! 

    बेवकूफो, रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है? बिना देखे 'Same As Above' लिख देते हो!

    और तो और इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनों में दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !