Adult and Non Veg Hindi Jokes

  • सेक्स का मूड!

    पत्नी: सुनो जी अब जब हम शादी के बंधन में बंध गए है तो हमें हमारी सेक्स लाइफ मैनज कर लेनी चाहिए।

    पति: हाँ, बोलो मेरी जान।

    पत्नी: तुम जब ऑफिस से आओ और मेरे बाल बने हुए देखो तो इसका मतलब है मैं सेक्स के मूड में हूँ।

    अगर मेरे बाल हल्के बिखरे हुए और हल्के बने हुए हैं तो मैं सेक्स कर भी सकती हूँ और नहीं भी।

    और अगर मेरे बाल बिगड़े हुए है तो मैं पूरा सेक्स के मूड में हूँ।

    ठरकी पति का दिमाग खराब हुआ तो वह बोला ठीक है जानू लेकिन मेरी भी कुछ शर्ते हैं।

    पति आगे बोला, "अगर मैं ऑफिस से एक पैग पीके आया तो मैं सेक्स के मूड में नहीं हूँ।"

    अगर मैं 2 पैग पीके आया तो सेक्स कर भी सकता हूँ और नहीं भी।

    लेकिन अगर 3 पैग पीके आया तो माँ चुदाने गया तेरे बालों का स्टाइल, चुदाई तो होकर ही रहेगी।
  • बाबा जी का ज्ञान!

    शहर में एक बाबा जी प्रवचन के लिए आये। कुछ महिलाएं भी प्रवचन सुनने आई। साथ-साथ में प्रवचन सुन रही थी और साथ में आपस में बातें।

    बाबा: हम जो भी अच्छे बुरे कर्म इस जन्म में करते हैं उसका फल हमें अगले जन्म में अवश्य मिलता है और आदमी अगले जन्म में उसी के अनुसार योनी को प्राप्त करता है।

    एक महिला: बाबा जी यह बतायें कि क्या अच्छे कर्म करने से मनुष्य पुन:उसी योनी को प्राप्त करता है?

    बाबा: अवश्य, वही योनी को प्राप्त करता है।

    महिला (दूसरी महिला से): चल बहन हम तो अपने घर ही चलें, जब हम को अगले जन्म में भी गांड़ ही मरवानी है तो प्रवचन सुनने से क्या घंटा फायदा होगा।
  • अब पछताये क्या होत जब चिड़िया चुग गयी खेत!

    संता के सिर पर चोट लग गयी तो वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने गया। डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और पूछा कि चोट कैसे लगी?

    संता: छोड़ो डॉक्टर साहब लंबी कहानी है।

    डॉक्टर: मैं फिर भी सुनना चाहता हूँ।

    संता: बात यह है कि पिछले हफ्ते पत्नी मायके गई हुई थी। मैं भी हवा बदलने रविवार को होटल में जा टिका। मेरे बगल के कमरे में एक खूबसूरत औरत थी। रात ग्यारह बजे उसने दरवाजा खटखटाया और माफी मांगते हुए कहा कि उसे ठंड लग रही है अगर मैं कुछ मदद कर सकूं तो वह आभारी रहेगी। मैंने एक कम्बल दे दिया। थोड़ी देर बाद वह फिर आ गई और वही शिकायत करने लगी। मैंने उसे अपना ओवरकोट दे दिया।

    आज जब मैं हथौड़ी से कील ठोंक रहा था तो अचानक मुझे समझ में आया कि उस दिन वह क्या चाह रही थी और बस, मैंने हथौड़ी अपने सिर पर दे मारी।
  • दूर की सोच!

    एक दिन क्लास में टीचर ने कहा, "बच्चो मैं एक अक्षर बोलूंगी तो तुम्हें मुझे एक शब्द बताना होगा।"

    सबसे पहले टीचर ने अक्षर बोला, 'ग'।

    पप्पू और बाकी बच्चों ने हाथ उठाया पर टीचर ने पप्पू की ओर यह सोच कर ध्यान नही दिया कि कुछ उल्टा ही बोलेगा तो उसने किसी दुसरे बच्चे को खड़ा कर के पूछा।

    बच्चा: गमला।

    टीचर: बहुत खूब।

    फिर टीचर ने अक्षर बोला, 'ल'।

    फिर पप्पू और बच्चों ने हाथ उठाया पर टीचर ने फिर पप्पू की ओर यह सोच कर ध्यान नही दिया कि कुछ उल्टा ही बोलेगा तो उसने किसी दुसरे बच्चे को खड़ा कर के पूछा।

    बच्चा: लड्डू।

    टीचर: बहुत खूब।

    टीचर ने अब दोबारा अक्षर बोला 'स'।

    फिर पप्पू और बच्चों ने हाथ उठाया। टीचर को 'स' से कोई उल्टा शब्द नहीं सूझा तो उसने पप्पू को खड़ा कर लिया।

    पप्पू: साले चूतिये!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT