ज़िन्दगी में कितने भी आगे निकल जाएं फिर भी सैंकड़ों लोगों से पीछे रहेंगे! ज़िन्दगी में कितने भी पीछे रह जाएं फिर भी सैंकड़ों लोगों से आगे होंगे! अपनी जगह का लुत्फ़ उठाएं, आगे पीछे तो दुनिया में चलता रहेगा! |
शब्दों का भी तापमान होता है, ये सुकून भी देते हैं और जला भी देते हैं! |
उम्मीदें कभी मत छोड़ना, कमज़ोर तुम्हारा वक़्त है रब नहीं! |
माता-पिता की जितनी ज़रुरत हमें बचपन में होती है; उतनी ही ज़रूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती है! |
क्रोध और आँधी दोनों एक समान हैं! शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ है! |
आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो, जीवन का सही आनंद लेने के लिए मानसिक स्थिती अच्छी होनी चाहिए! घर में सोफासेट हो, डिनरसेट हो, टीवीसेट हो, मेकअप सेट हो पर "माइंडसेट" न हो, तो आप कहीं भी सेट नही हो सकते! |
दोस्त हालात बदलने वाले रखो, हालात के साथ बदलने वाले नहीं! |
किसी ने पूछा, "समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?" एक विद्वान ने जवाब दिया, "टांग के बदले हाथ खींचो!" |
मुश्किल वक़्त में जब मन से धीरे से आवाज़ आती है, "सब अच्छा होगा", यही आवाज़ परमेश्वर की होती है! |
रुद्राक्ष हो या इंसान, बहुत मुश्किल से मिलते हैं एकमुखी। |