पति: रात को तुम सोती हुई बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। पत्नी: अरे तो जगाया क्यों नहीं? एक सेल्फी ही ले लेती। |
पति: सब्जी आज़ ठीक नहीं बनी है। पत्नी: चुप-चाप खा लो। इसी सब्जी को Facebookपे 612 लोगों ने लाइक किया है और 600 लोगों ने तो कॉमेंट में Yummy भी लिखा है। आपके नखरे ही अलग हैं। |
किसी ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा, "रात को ऑनलाइन कब आते हो?" दर्द की दीवारें हिल गयी जब उसनें कहा, . . . . . बर्तन धोने के बाद। |
लड़की ने घर छोड़ा, ससुराल मिला; भाई छोड़ा, छोटा देवर मिला; बहन छोड़ी, छोटी ननद मिली; मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले; पर ऐसा क्या छोड़ा जो 'पति' मिला? कुछ भी नहीं। मुफ्त में मिला है तो कदर कहाँ से होगी। |
मोहब्बत अधूरी ही रहे तो अच्छा है... . . . . . . . . पूरी हो जाये तो महबूब के घर के झाड़ू=पोंछा, बर्तन, कपड़े सब धोने पड़ते हैं। |
हमें तीन तलाक़ वाली सुविधा नहीं चाहिए... बस इतना करवा दो कि तीन बार 'मायके जा... मायके जा... मायके जा... बोलने पर बीवी को 10 दिन के लिए मायके जाना अनिवार्य हो जाये! |
पति: जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी और अब। पत्नी: पहले मैं रामायण देखती थी और अब क्राइम पैट्रोल देखती हूँ। |
पत्नी: सुनो मेरे मुँह में मच्छर चला गया, अब क्या करूँ? पति: पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू। |
पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था। पत्नी गुस्से में बोली, "देख लेना तुम्हें तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी!" पति: ठीक है, वैसे भी मैं हर जगह तुम्हारे साथ नहीं जाना चाहता। |
ये जरूरी नहीं कि सभी रिश्ते खून के हों; कुछ रिश्ते खून चूसने के लिये भी होते हैं। अब पति-पत्नि के रिश्ते को ही ले लो। |