इज़हार Hindi Shayari

  • क्या जाने किसी की प्यास बुझाने किधर गयीं;<br/>
उस सिर पे झूम के जो घटाएँ गुज़र गयीं!Upload to Facebook
    क्या जाने किसी की प्यास बुझाने किधर गयीं;
    उस सिर पे झूम के जो घटाएँ गुज़र गयीं!
    ~ Kaifi Azmi
  • मैं भी ठहरूँ किसी के होंठों पे;<br/>
काश कोई मेरे लिए भी दुआ कर दे!Upload to Facebook
    मैं भी ठहरूँ किसी के होंठों पे;
    काश कोई मेरे लिए भी दुआ कर दे!
  • कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से;<br/>
ये नए मिजाज का शहर है, जरा फ़ासले से मिला करो।Upload to Facebook
    कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से;
    ये नए मिजाज का शहर है, जरा फ़ासले से मिला करो।
    ~ Bashir Badr
  • खामोश लबों से निभाना था ये रिश्ता;<br/>
पर धड़कनों ने चाहत का शोर मचा दिया।Upload to Facebook
    खामोश लबों से निभाना था ये रिश्ता;
    पर धड़कनों ने चाहत का शोर मचा दिया।
  • अच्छा है दिल के साथ रहे पासबान-ए-अक़्ल;<br/>
लेकिन कभी कभी इसे तन्हा भी छोड़ दे!<br/><br/>

पासबान  =  चौकीदार, गार्डUpload to Facebook
    अच्छा है दिल के साथ रहे पासबान-ए-अक़्ल;
    लेकिन कभी कभी इसे तन्हा भी छोड़ दे!

    पासबान = चौकीदार, गार्ड
    ~ Allama Iqbal
  • बहुत खास होते हैं वो लोग जो आपकी आवाज़ से;<BR/>
आपकी खुशी और दुख का अंदाज़ा लगा लेते हैं!Upload to Facebook
    बहुत खास होते हैं वो लोग जो आपकी आवाज़ से;
    आपकी खुशी और दुख का अंदाज़ा लगा लेते हैं!
  • कभी-कभी यूँ ही चले आया करो दिल की दहलीज पर;<br/>
अच्छा लगता है, यूँ तन्हाइयों में तुम्हारा दस्तक देना।Upload to Facebook
    कभी-कभी यूँ ही चले आया करो दिल की दहलीज पर;
    अच्छा लगता है, यूँ तन्हाइयों में तुम्हारा दस्तक देना।
  • अगर नए रिश्ते न बनें तो, मलाल मत करना;<br/>
पुराने टूट ना जायें बस, इतना ख्याल रखना।Upload to Facebook
    अगर नए रिश्ते न बनें तो, मलाल मत करना;
    पुराने टूट ना जायें बस, इतना ख्याल रखना।
  • अब उतर आये हैं वह तारीफ पर,<br/>
हम जो आदी हो गये दुश्नाम के।Upload to Facebook
    अब उतर आये हैं वह तारीफ पर,
    हम जो आदी हो गये दुश्नाम के।
    ~ Daagh Dehlvi
  • ठिकाना कब्र है तेरा, इबादत कुछ तो कर ग़ाफिल;<BR/>
कहावत है कि खाली हाथ किसी के घर जाया नहीं करते।Upload to Facebook
    ठिकाना कब्र है तेरा, इबादत कुछ तो कर ग़ाफिल;
    कहावत है कि खाली हाथ किसी के घर जाया नहीं करते।