गिला शिकवा Hindi Shayari

  • कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन;<br/>
जब तक उलझे न काँटों से दामन!Upload to Facebook
    कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन;
    जब तक उलझे न काँटों से दामन!
    ~ Fana Nizami Kanpuri
  • तिनकों से खेलते ही रहे आशियाँ में हम;<br/>
आया भी और गया भी ज़माना बहार का!Upload to Facebook
    तिनकों से खेलते ही रहे आशियाँ में हम;
    आया भी और गया भी ज़माना बहार का!
    ~ Fani Badayuni
  • उन का ग़म उन का तसव्वुर उन के शिकवे अब कहाँ;<br/>
अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गयी आई गई!Upload to Facebook
    उन का ग़म उन का तसव्वुर उन के शिकवे अब कहाँ;
    अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गयी आई गई!
    ~ Sahir Ludhianvi
  • सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तेफ़ाक़;<br/>
कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई!Upload to Facebook
    सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तेफ़ाक़;
    कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई!
    ~ Jaleel Manikpuri
  • बहाने और भी होते जो ज़िंदगी के लिए;<br/>
हम एक बार तेरी आरज़ू भी खो देते!Upload to Facebook
    बहाने और भी होते जो ज़िंदगी के लिए;
    हम एक बार तेरी आरज़ू भी खो देते!
    ~ Majrooh Sultanpuri
  • ये इल्तिजा दुआ ये तमन्ना फ़िज़ूल है;<br/>
सूखी नदी के पास समुंदर न जाएगा!Upload to Facebook
    ये इल्तिजा दुआ ये तमन्ना फ़िज़ूल है;
    सूखी नदी के पास समुंदर न जाएगा!
    ~ Hayat Lakhnavi
  • गँवाई किस की तमन्ना में ज़िंदगी मैंने;<br/>
वो कौन है जिसे देखा नहीं कभी मैंने!Upload to Facebook
    गँवाई किस की तमन्ना में ज़िंदगी मैंने;
    वो कौन है जिसे देखा नहीं कभी मैंने!
    ~ Jaun Elia
  • और तो क्या था बेचने के लिए;<br/>
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं!Upload to Facebook
    और तो क्या था बेचने के लिए;
    अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं!
    ~ Jaun Elia
  • किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में;<br/>
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं!Upload to Facebook
    किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में;
    मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं!
    ~ Akhtar Saeed Khan
  • गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी;<br/>
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह!Upload to Facebook
    गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी;
    वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह!
    ~ Basir Sultan Kazmi