ज़िन्दगी Hindi Shayari

  • ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है,<br/>
दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है,
    दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।
    ~ Kaif Bhopali
  • कुछ चंद लम्हें ज़िंदगी के ज़िंदगी को मायनों से भर देते हैं,<br/>
वरना ज़िंदगी तो अक्सर यूँ ही बेमानी सी गुज़र जाती है।Upload to Facebook
    कुछ चंद लम्हें ज़िंदगी के ज़िंदगी को मायनों से भर देते हैं,
    वरना ज़िंदगी तो अक्सर यूँ ही बेमानी सी गुज़र जाती है।
  • जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया;<br />
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया।Upload to Facebook
    जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया;
    वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया।
  • उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में;<br />
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।Upload to Facebook
    उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में;
    पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।
  • तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम;<br />
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।Upload to Facebook
    तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम;
    ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।
    ~ Sahir Ludhianvi
  • खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी;<br />
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी;<br />
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए;<br />
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।Upload to Facebook
    खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी;
    बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी;
    हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए;
    वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
  • जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;<br/>
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।Upload to Facebook
    जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;
    हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
  • रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है;<br/>
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है;<br/>
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से;<br/>
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।Upload to Facebook
    रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है;
    इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है;
    गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से;
    एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।
  • काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था;<br/>
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था;<br/>
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में;<br/>
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।Upload to Facebook
    काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था;
    खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था;
    कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में;
    वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
  • सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है;<br/>
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।Upload to Facebook
    सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है;
    मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।