बेवफा तुम हो तो वफ़ादार हम भी नही; बेशरम तुम हो तो शरमदार हम भी नही; प्यार के इस मोड़ पर आकर कहते हो शादीशुदा हो; तो कुंवारे हम भी नहीं! |
वो भी क्या दिन थे, जब हम हसीनों से गले मिला करते थे; यह उन दिनों कि बात है, जब हम दो साल के हुआ करते थे! |
वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी; हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे कि; वह 'रद्दी' बेचकर ही अमीर हो गयी! |
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ; तो रब से शिकायत होगी! एक का तो झेला नहीं जाता; दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी! |
जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार; आदत से मजबूर हो तुम, ना जाने कब माँग लो उधार! |
दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको; बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए! |