नोंक है ये समय, बुलबुला जान है; बीच में ख़ौफ है, जिन्दगी नाम है! |
जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी, दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी! |
कड़वा है, फीका है, शिकवा क्या कीजिए; जीवन समझौता है, घूँट - घूँट पीजीए! |
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर, बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है | |
ना तंग कर प्यार करने दे ऐ जिन्दगी; तेरी कसम तुझसे भी हसींन है वो! |
जिंदगी खेलती उसी से है; जो अच्छा खिलाड़ी होता है! |
ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना; दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना! |
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं एे जिंदगी तुझसे; बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो ! |
ज़िंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुज़ारो, क्योंकि आप नहीं जानते की यह कितनी बाक़ी है। |
न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती; ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती! |