गुदगुदी Hindi SMS

  • कुछ खुबसूरत पंक्तियाँ:<br/>
ये शादी नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए;<br/>
हरी मिर्च की टॉफी है, और चूस कर खानी है।Upload to Facebook
    कुछ खुबसूरत पंक्तियाँ:
    ये शादी नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए;
    हरी मिर्च की टॉफी है, और चूस कर खानी है।
  • एक बात पूछनी थी कि...<br/>
अगर किसी में कोई कमी हो तो क्या उसे कमीना बुला सकते हैं?Upload to Facebook
    एक बात पूछनी थी कि...
    अगर किसी में कोई कमी हो तो क्या उसे कमीना बुला सकते हैं?
  • अच्छे से अच्छा मास्क खरीद लो!<br/>
फिर एक दिन WHO वाले अंकल आकर बोल देंगे कि 'कोरोना वायरस कान से भी घुस जाता है' तब क्या कर लोगे?Upload to Facebook
    अच्छे से अच्छा मास्क खरीद लो!
    फिर एक दिन WHO वाले अंकल आकर बोल देंगे कि 'कोरोना वायरस कान से भी घुस जाता है' तब क्या कर लोगे?
  • सुबह-सुबह चाहे आप अख़बार वाले के पास ही जाकर क्यों ना खड़े हो जाओ!<br/>
वो अख़बार फेंक कर ही जायेगा, आपको नहीं देगा, लिख के ले लो!Upload to Facebook
    सुबह-सुबह चाहे आप अख़बार वाले के पास ही जाकर क्यों ना खड़े हो जाओ!
    वो अख़बार फेंक कर ही जायेगा, आपको नहीं देगा, लिख के ले लो!
  • बहुत दिनों की मेहनत के बाद उसका रिप्लाई आया,<br/>
बोली दोबारा मैसेज मत करना, वरना मुँह तोड़ दूंगी!Upload to Facebook
    बहुत दिनों की मेहनत के बाद उसका रिप्लाई आया,
    बोली दोबारा मैसेज मत करना, वरना मुँह तोड़ दूंगी!
  • मैं उसको सैनिटाइज़र भेजता रह गया और वो किसी और के साथ क्वारंटाइन हो गयी!Upload to Facebook
    मैं उसको सैनिटाइज़र भेजता रह गया और वो किसी और के साथ क्वारंटाइन हो गयी!
  • शिष्य: संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?<br/>
गुरू जी: संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को `कुछ नहीं कह सकते`!<br/>
जान है तो जहान है, भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है!Upload to Facebook
    शिष्य: संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
    गुरू जी: संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को "कुछ नहीं कह सकते"!
    जान है तो जहान है, भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है!
  • जो लोग लोग डिज़ाइनर मास्क लगाकर घूम रहे हैं कोई उन्हें बताओ कि...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
हमें वायरस को भगाना है, उसे इम्प्रेस नहीं करना है!Upload to Facebook
    जो लोग लोग डिज़ाइनर मास्क लगाकर घूम रहे हैं कोई उन्हें बताओ कि...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    हमें वायरस को भगाना है, उसे इम्प्रेस नहीं करना है!
  • बचपन में माँ हमें सिर्फ इसलिए भी पीट दिया करती थी ताकि कल को जब हम कोई गलती करे तो कह सके...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
`परसों वाली मार भूल गया क्या?`Upload to Facebook
    बचपन में माँ हमें सिर्फ इसलिए भी पीट दिया करती थी ताकि कल को जब हम कोई गलती करे तो कह सके...
    .
    .
    .
    .
    "परसों वाली मार भूल गया क्या?"
  • 2020 से लोगों को एक उल्टी सीख तो मिल ही गई...<br/>
लोगों से दूरी रखने में ही फ़ायदा है!Upload to Facebook
    2020 से लोगों को एक उल्टी सीख तो मिल ही गई...
    लोगों से दूरी रखने में ही फ़ायदा है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT