जिंदगी तो सभी के लिए सामान्य है। फर्क तो बस इतना है कि कोई दिल से जी रहा है; और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है। |
जिंदगी हर हाल में ढलती है; जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है; गिले शिकवे कितने भी हो; लेकिन हर हाल में हँसते रहना; क्योंकि जिंदगी ठोकरों से ही संभलती है। |
मौत का डर, जिंदगी के डर से ही आता है; जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है; वह किसी भी वक्त मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है। |
प्यार में वक्त गुजर जाता है; और वक्त में प्यार गुजर जाता है। |
देखो तो ख्वाब है जिंदगी; पढ़ो तो किताब है जिंदगी; सुनो तो ज्ञान है जिंदगी; पर हँसते रहो तो आसान है जिंदगी। |
जिंदगी की उलझनों ने हमारी शरारतों को कम कर दिया; और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गए। |
वक़्त भी लेता है करवटे ना जाने कैसे-कैसे; उम्र इतनी तो नहीं थी, जितने सबक सीख लिए मैंने। |
जिंदगी के हर पल को ख़ुशी से बैठाओ; रोने का टाइम कहां, सिर्फ मुस्कुराओ; चाहे ये दुनिया कहे पागल आवारा; बस याद रखना "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा"। |
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है; थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है; खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना; क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है। |
ख़ुशी ने वादा किया था कि वो 5 दिन बाद लौट आयेगी। पर जब हमने जिंदगी की किताब खोल के देखी तो कमबख्त जिंदगी ही 4 दिन की थी। इसलिए हर दिन का आनंद लीजिये। |