नटखट Hindi SMS

  • गाडी चलाना और सौन्दर्य दर्शन दोनों एक साथ ना करें,<br/>
वरना देवदर्शन की प्राप्ति हो जाएगी!Upload to Facebook
    गाडी चलाना और सौन्दर्य दर्शन दोनों एक साथ ना करें,
    वरना देवदर्शन की प्राप्ति हो जाएगी!
  • टेलीविजन पर एक फेयरनेस क्रीम 7 दिन में गोरा बनाने का दावा कर रही है,<br/>
अगर 15 दिन उपयोग कर लिया जाए तो आदमी अंग्रेज बन सकता है!Upload to Facebook
    टेलीविजन पर एक फेयरनेस क्रीम 7 दिन में गोरा बनाने का दावा कर रही है,
    अगर 15 दिन उपयोग कर लिया जाए तो आदमी अंग्रेज बन सकता है!
  • त्यौहारों की शुभकामनाओं का असर इस कदर छाया है कि,<br/>
`तबीयत कैसी है अब तुम्हारी?` का जवाब भी Same To You आया है!Upload to Facebook
    त्यौहारों की शुभकामनाओं का असर इस कदर छाया है कि,
    "तबीयत कैसी है अब तुम्हारी?" का जवाब भी Same To You आया है!
  • हे भगवान भले मुझे साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे,<br/>
पर उनकी हीरोइन जैसी GF दिला दे!Upload to Facebook
    हे भगवान भले मुझे साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे,
    पर उनकी हीरोइन जैसी GF दिला दे!
  • अभी मैंने खुद को शीशे में देखा तो पता चला कि,<br/>
दुनिया में मासूम लोग अभी भी ज़िंदा हैं!Upload to Facebook
    अभी मैंने खुद को शीशे में देखा तो पता चला कि,
    दुनिया में मासूम लोग अभी भी ज़िंदा हैं!
  • कुछ लड़कियाँ तो इतनी चटोरी होती हैं कि छोटे बच्चों को प्यार करने के बहाने उनके चिप्स और कुरकुरे खा जाती हैं!Upload to Facebook
    कुछ लड़कियाँ तो इतनी चटोरी होती हैं कि छोटे बच्चों को प्यार करने के बहाने उनके चिप्स और कुरकुरे खा जाती हैं!
  • ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,<br/>
अब कैसे पता करूँ कि कौन सी वाली याद कर रही है!Upload to Facebook
    ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
    अब कैसे पता करूँ कि कौन सी वाली याद कर रही है!
  • दिमाग में जंग लग गया हो तो कौन-सा पेंट करवाए जिससे दिमाग बोल उठे।Upload to Facebook
    दिमाग में जंग लग गया हो तो कौन-सा पेंट करवाए जिससे दिमाग बोल उठे।
  • अब तो बेसब्री से पतंजलि हर्बल प्रदूषण मुक्त पटाखों का इंतज़ार है।<br/>
जिन्हें जलाने से भृंगराज का शुद्ध हर्बल धुआं निकलेगा जो पर्यावरण को शुद्ध करेगा।Upload to Facebook
    अब तो बेसब्री से पतंजलि हर्बल प्रदूषण मुक्त पटाखों का इंतज़ार है।
    जिन्हें जलाने से भृंगराज का शुद्ध हर्बल धुआं निकलेगा जो पर्यावरण को शुद्ध करेगा।
  • ये भल्लादेव का रथ कहाँ मिलेगा?<br/>
सोच रहा हूँ इस बार धनतेरस पर वही खरीद लूँ।Upload to Facebook
    ये भल्लादेव का रथ कहाँ मिलेगा?
    सोच रहा हूँ इस बार धनतेरस पर वही खरीद लूँ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT