मैं कैसे यकीन कर लूँ कि उन्हें मोहब्बत नहीं थी हमसे; सुना है वो आज भी रोते हैं, हमारी तस्वीर अपने सीने से लगाकर। |
जब प्यार के एहसास को समझ जाओगे; हर तरफ मेरा ही नाम पाओगे; मेरी मोहब्बत उस वक़्त देगी आवाज़; जब तुम भीड़ में खुद को अकेला पाओगे। |
किताबों में कहते हैं फूल तोडना मना है; बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है; फूलों से कीमती चीज़ है दिल; कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है। |
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए, और सबसे बड़ा बदनसीब वह, जो अकड़ जाए। |
हम तो तुझे चाहते हैं हर पल; तू भी अपने होने का हक़ जता दे; कुछ और नहीं तो कर इतना कर्म; जहाँ तू याद ना आए वो जगह बता दे। |
सच्चा प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है; और जब सही इंसान से सच्चा प्यार होता है, तब वक़्त गलत होता है। |
मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह; फूल तो पल में मुरझा जाते हैं; प्यार करो तो काँटों की तरह; जो चुभने के बाद भी याद आते हैं। |
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है; मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है; कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता; कुछ कसूर तो निगाहों का होता है। |
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे; अब बात इतनी बढ़ गई है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता। |
प्यार को पंछी समझ के प्यार करो; और उस पंछी को पिंजरे से आज़ाद कर के देखो; अगर लौट के आए तो अपना है; अगर ना आए तो सोचना कभी अपना था ही नही। |