आज पता चला कि भारत के लोग दारु पीने से पहले चारों तरफ छींटा क्यों मारते हैं? एरिया सेनीटाइज करते हैं। |
शराब की बोतल खुद 'खाली' होकर, दूसरों को 'फुल' कर देती है! इसी की निःस्वार्थ सेवा कहते हैं! ~ स्वामी पियेकानंद |
शादी के कार्ड में साफ़ लिखा हुआ था, "दारू पीने वाले कृपया शादी में न आये!" . . . . . . . कमबख्त दूल्हा ही नहीं आया! |
किसी ने हमसे पूछा, `तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है?" हमने कहा: बस इतना समझ लो कि `ROYAL STAG` `FOSTER` `TUBORG` `KINGFISHER` "BLENDERS PRIDE" "100 Pipers" जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां उन्हीं के दम पर चलती हैं! |
Wish Wish कर के जग मुआ Happy हुआ न कोय; ढाई पैग बैठ मित्र संग जो पिये सो Happy होय! |
पांडे जी की नौकरी के आर्डर में लिखा था कि सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा! और पांडे जी इतने भोले थे कि... . . . . ज्वाइनिंग के दिन सुबह नमकीन लेकर ऑफिस पहुँच गये? |
अदालत में गवाही से पहले कसम के बजाय... . . . . . अगर 6 पैग पिला दिये जायें तो नतीजे बेहतर आएँगे! |
हमारे देश में अरबी बोली नही जाती, अपितु खाई जाती है! उसी तरह अंग्रेजी भी बोली नही जाती, सिर्फ पी जाती है! |
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएँगे। इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति सुबह उठा, कुछ भी नहीं बदला था! आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा! देश के प्रति गंभीर चिंतन |
एक निवेदन सभी ट्रैफिक हवलदारों से है कि अपना रेट पहले जैसा ही 100-200 ही रखें! अपना संबंध बनाकर रखें! सरकार के बहकावे में ना आएं! ये सरकारें किसी की नहीं होती और ना ही नियम भी स्थायी होते हैं! किन्तु हमें साथ ही चलना है! ~ एक शराबी वाहन चालक! |