Hindi SMS

  • कोरोना रूठ कर चला गया है!</br>
लोग उसे मनाने, शिमला, मनाली और नैनीताल जा रहे हैं!Upload to Facebook
    कोरोना रूठ कर चला गया है!
    लोग उसे मनाने, शिमला, मनाली और नैनीताल जा रहे हैं!
  • चायपत्ती और पति में क्या समानता  है?</br>
दोनों के भाग्य में जलना और उबलना ही लिखा है!Upload to Facebook
    चायपत्ती और पति में क्या समानता है?
    दोनों के भाग्य में जलना और उबलना ही लिखा है!
  • पहले आते हैं ज्योतिष,</br>
फिर आते हैं बड़े ज्योतिष,</br>
और फिर आते हैं जो कहते हैं मैंने तो पहले ही कहा था!Upload to Facebook
    पहले आते हैं ज्योतिष,
    फिर आते हैं बड़े ज्योतिष,
    और फिर आते हैं जो कहते हैं मैंने तो पहले ही कहा था!
  • अगर लड़कियाँ मुझे ऐसे ही ब्लॉक करती रहीं तो एक दिन मैं
ब्लॉक प्रमुख बन जाऊँगा!Upload to Facebook
    अगर लड़कियाँ मुझे ऐसे ही ब्लॉक करती रहीं तो एक दिन मैं ब्लॉक प्रमुख बन जाऊँगा!
  • कुछ लोग एक तरफ़ा प्यार करते हैं,</br>
कुछ का प्यार दो तरफ़ा होता है!</br>
लेकिन कुछ महान लोग चौतरफा प्यार करते हैं!Upload to Facebook
    कुछ लोग एक तरफ़ा प्यार करते हैं,
    कुछ का प्यार दो तरफ़ा होता है!
    लेकिन कुछ महान लोग चौतरफा प्यार करते हैं!
  • ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਲਾਈਟ ਦੀ ਕੋਈ ਕਮੀ ਨਹੀਂ!</br>
ਸਵੇਰ ਦੀ ਚਾਰ ਵਾਰ ਆ ਚੁੱਕੀ ਹੈ!Upload to Facebook
    ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਲਾਈਟ ਦੀ ਕੋਈ ਕਮੀ ਨਹੀਂ!
    ਸਵੇਰ ਦੀ ਚਾਰ ਵਾਰ ਆ ਚੁੱਕੀ ਹੈ!
  • मीठा ख़रबूज़ा, अच्छे रिश्तेदार, खामोश बीवी और सुबह की नींद, बहुत किस्मत वालों को मिलती है!Upload to Facebook
    मीठा ख़रबूज़ा, अच्छे रिश्तेदार, खामोश बीवी और सुबह की नींद, बहुत किस्मत वालों को मिलती है!
  • हमारे जीवन में अच्छे लोगों का महत्त्व दिल की धड़कनों की तरह ही है, यह दिखाई नहीं देते लेकिन हमारे जीने का सहारा हैं!Upload to Facebook
    हमारे जीवन में अच्छे लोगों का महत्त्व दिल की धड़कनों की तरह ही है, यह दिखाई नहीं देते लेकिन हमारे जीने का सहारा हैं!
  • हम धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को खो रहे हैं!</br>
आज मैंने एक बच्चे को देखा उसने आइसक्रीम कप के ढक्कन को बिना चाटे ही फेंक दिया!Upload to Facebook
    हम धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को खो रहे हैं!
    आज मैंने एक बच्चे को देखा उसने आइसक्रीम कप के ढक्कन को बिना चाटे ही फेंक दिया!
  • पत्नी: देखते-देखते शादी को 20 साल पूरे हो गए!</br>
पति: देखते-देखते तुझे हुए होंगे, मुझे तो सुनते-सुनते हुए हैं!Upload to Facebook
    पत्नी: देखते-देखते शादी को 20 साल पूरे हो गए!
    पति: देखते-देखते तुझे हुए होंगे, मुझे तो सुनते-सुनते हुए हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT