ऑनलाइन क्लास में बच्चों की सबसे तेज आवाज़, 'बाय मैम' के समय आती है! |
ऐसा लगता है इस वायरस ने भारत को अपने मामा का घर समझ रखा है! हर साल गर्मियों की छुट्टियाँ मनाने चला आता है! |
चालीस पार की स्त्री में कैल्शियम, आयरन की भले कमी हो लेकिन, एटीट्यूड कूट-कूट कर भरा होता है! |
लोग शादीशुदा ज़िन्दगी से इतने परेशान हैं तो शादी की सालगिरह इतने धूम-धाम से क्यों मनाते हैं!? |
हालत ये हो गयी है कि अब तो कहीं 'डाउनलोड' भी लिखा हुआ हो तो 'लॉकडाउन' ही नज़र आता है! |
मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया! सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी? प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ! |
पति (पत्नी से): ये क्या तुम एक और सूट ले आयी, अभी परसों तो ही... पत्नी चिल्लाते हुए: क्या परसों? बोलो, क्या परसों? रुक क्यों गए तुम? बताओ क्या परसों? पति: कुछ नहीं, मैं तो बस यह कह रहा था कि अभी परसों भी तुम एक ही सूट लायी थी! आज तो दो ले आती पगली! |
पति: शुगर बढ़ गयी है! इसलिए डॉक्टर ने फीकी चाय पीने को कहा है! पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी! लड्डू खा कर चाय पी लेना, फीकी लगेगी! |
वायरस बुरी तरह फैल चुका है! अभिवावकों से गुजारिश है कि मरने से पहले बच्चों की फीस जमा करा दें! ~ प्राइवेट स्कूल |
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला, और पूछा, "बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?" पपपू: सर नहीं घुलेगा! टीचर: शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता? पप्पू: सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता तो आप सिक्का हमसे माँगते, ना कि अपनी जेब से निकालते! |