Hindi SMS

  • अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ...<br/>
`चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो`!<br/>
थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया!<br/>
आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया! Upload to Facebook
    अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ...
    "चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो"!
    थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया!
    आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया!
  • लाॅकडाऊन नहीं होगा, लेकिन कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे,<br/>
मतलब... `I Love You But As A Friend`!Upload to Facebook
    लाॅकडाऊन नहीं होगा, लेकिन कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे,
    मतलब... "I Love You But As A Friend"!
  • काफी छानबीन के बाद पता चला है कि मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम 'मोदी सरकार' है!Upload to Facebook
    काफी छानबीन के बाद पता चला है कि मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम 'मोदी सरकार' है!
  • हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बना कर रखें!<br/>
कहीं ऐसा न हो कि आप लोटे में हरिद्वार जायें!Upload to Facebook
    हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बना कर रखें!
    कहीं ऐसा न हो कि आप लोटे में हरिद्वार जायें!
  • ना इलाज है... ना दवाई है;<br/>
ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!<br/>
#COVID19Upload to Facebook
    ना इलाज है... ना दवाई है;
    ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!
    #COVID19
  • आज का विचार:<br/>
अगर आपकी चुंबकीय पर्सनैल्टी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो...<br/>
इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है।Upload to Facebook
    आज का विचार:
    अगर आपकी चुंबकीय पर्सनैल्टी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो...
    इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है।
  • ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि<br/>
कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि
    कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!
  • जिनके घर इस साल भी विवाह है, उनसे गुज़ारिश है कि<br/>
इस बार उन रिश्तेदारों को बुलाया जाये, जिन्हें पिछले साल नहीं बुलाया था!Upload to Facebook
    जिनके घर इस साल भी विवाह है, उनसे गुज़ारिश है कि
    इस बार उन रिश्तेदारों को बुलाया जाये, जिन्हें पिछले साल नहीं बुलाया था!
  • एक दिन आर्यभट्ट बैठे-बैठे रिश्तेदार गिन रहे थे, जो बुरे वक़्त पे काम आये!<br/>
बस यही से शून्य की खोज आयी!Upload to Facebook
    एक दिन आर्यभट्ट बैठे-बैठे रिश्तेदार गिन रहे थे, जो बुरे वक़्त पे काम आये!
    बस यही से शून्य की खोज आयी!
  • इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,<br/>
जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!Upload to Facebook
    इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,
    जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT