-
Upload to Facebook
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं;
पहले दिल से फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं;
कहते हैं उस दौर को दोस्ती;
जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं। -
Upload to Facebook
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे;
कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे;
कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी;
मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे। -
Upload to Facebook
प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती,
अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक़्त नहीं मिलती,
रखना सदा दोस्तों को दिल में सजाकर,
क्योंकि यारों की यारी कभी गैरों से नहीं मिलती। -
Upload to Facebook
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए। -
Upload to Facebook
रिश्तों की सिलाई:
अगर भावनाओं से हुई है, तो टूटना मुश्किल है;
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है। -
Upload to Facebook
आज हम साथ नहीं लेकिन तारीख में तो 7/7 हैं। -
Upload to Facebook
अंकल: बेटा क्या करते हो?
लड़का: नारी सम्मान सेवा।
अंकल: सोशल वर्कर हो?
लड़का: नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूँ। -
Upload to Facebook
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी पहले जैसी हो जाती है। -
Upload to Facebook
यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो ख़ुद यादों के मिटा दिया करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
सिर्फ यादों के सहारे ही जिया करते हैं। -
Upload to Facebook
ऐसा नहीं कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमें कोई फरेब नहीं है,
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ में मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले!