-
Upload to Facebook
जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हँसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए;
किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए!
इसी उम्मीद के साथ आप सब को नव वर्ष की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
तारीखें सारी जवाँ हो रहीं हैं!
सुना है कैलेंडर को इक्कीसवाँ साल लगने वाला है! -
Upload to Facebook
इस नए साल में जो तू चाहे वो मेरा हो;
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रौशन हों;
कामयाबी चूमती रहे आपके क़दम हमेशा;
ख़ुशियों की बरसात आप पर होती रहे हमेशा!
नव वर्ष 2021 की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
बच्चों का दिन तोहफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
आपकी आँखों से सजे हों जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
देवदूत बनके कोई आएगा, सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगा;
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, खुशियों के तोहफे दे जायेगा!
आप सब को क्रिसमस की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं! वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है!
~ श्री गुरु नानक देव जी
गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी।
उस साहिब से क्या छिपावे, जिसके हाथ सबकी डोरी।
गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
अपने हाथों से मेहनत कर, लोभ को त्याग कर एवं न्यायोचित साधनों से धन का अर्जन करना चाहिए |एक साहूकार, मलिक भागो की रोटी से रक्त एवं एक गरीब, भाई लालो की मेहनत से कमाई रोटी से दूध निकलता दिखा कर उन्होंने इस शिक्षा को जनमानस तक पहुंचाया था!
~ श्री गुरु नानक देव जी
गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की सभी को शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
दीपावली का त्यौहार आया,
साथ में खुशियों की बहार लाया;
दीपकों की सजी है कतार,
जगमगा रहा है पूरा संसार;
सुखसमृद्धि की बहार लाया,
भाईचारे का सन्देश लाया!
दीपावली की शुभकामनायें!