Events Hindi SMS

  • जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,<br/>
देश का बदल गया सुर ताल,<br/>
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,<br/>
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली!<br/>
उस राष्ट्रपिता को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन!<br/>
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!Upload to Facebook
    जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
    देश का बदल गया सुर ताल,
    सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
    हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली!
    उस राष्ट्रपिता को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन!
    गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
  • इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिखा जाता है।<br/>
~ Bhagat Singh<br/>
शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें!Upload to Facebook
    इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिखा जाता है।
    ~ Bhagat Singh
    शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
  • गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,<br/>
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।<br/>
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,<br/>
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।<br/>
शिक्षक दिवस की बधाई!Upload to Facebook
    गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
    गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
    गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
    प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
    शिक्षक दिवस की बधाई!
  • गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,<br/>
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,<br/>
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना,<br/>
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।<br/>
शिक्षक दिवस की बधाई!Upload to Facebook
    गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
    जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
    धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना,
    गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
    शिक्षक दिवस की बधाई!
  • मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,<br/>
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,<br/>
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,<br/>
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद!<br/>
शिक्षक दिवस की बधाई!Upload to Facebook
    मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
    मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
    मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
    मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद!
    शिक्षक दिवस की बधाई!
  • सब शुभ कारज से पहले पूजा तेरी,<br/>
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।<br/>
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,<br/>
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।<br/>
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!Upload to Facebook
    सब शुभ कारज से पहले पूजा तेरी,
    तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
    रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
    करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
    गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
  • कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्दों का नाश,<br/>
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज;<br/>
मंगलमय हो जाये जीवन हमारा,<br/>
मन में हमारे हो जाओ बिराज!<br/>
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!Upload to Facebook
    कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्दों का नाश,
    चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज;
    मंगलमय हो जाये जीवन हमारा,
    मन में हमारे हो जाओ बिराज!
    गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
  • दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,<br/>
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर भक्त से प्यार है!<br/>
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!<br/>Upload to Facebook
    दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,
    देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर भक्त से प्यार है!
    गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए;<br/>
खुशियाँ बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए!<br/>
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!Upload to Facebook
    चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए;
    खुशियाँ बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए!
    गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
  • जन-गण-मन की धुन को सुन कर, हुए झंकृत मन वीणा के तार,<br/>
बधाई आजादी के दिवस की, भारत मां सजी सोलह श्रंगार;<br/>
देखूं जब-जब लहराता तिरंगा,गुमान देश पर होता है,<br/>
लिया जन्म जहां शूरवीरों ने ,सिर नतमस्तक हो जाता है!<br/>
स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को बधाई!Upload to Facebook
    जन-गण-मन की धुन को सुन कर, हुए झंकृत मन वीणा के तार,
    बधाई आजादी के दिवस की, भारत मां सजी सोलह श्रंगार;
    देखूं जब-जब लहराता तिरंगा,गुमान देश पर होता है,
    लिया जन्म जहां शूरवीरों ने ,सिर नतमस्तक हो जाता है!
    स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को बधाई!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT