गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है; सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है; मुबारक़ हो आपको यह रमदान; ये पैगाम हमने सिर्फ आपके नाम भेजा है। रमज़ान मुबारक़! |
ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो; आपका हर दिन किसी मुबारक दिन से कम न हो; ये दिन आपको हमेशा नसीब हो; जिसमे कोई दुःख और कोई ग़म न हो। रमजान मुबारक! |
आसमान पे नया चाँद है आया; सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया; हो रही है सहर-ए-इफ्तार की तैयारी; सज रही है दुआओं की सवारी; पूरे हों आपके दिल के सब अरमान; मुबारक हो आपको प्यारा रमजान। |
खुदा का शुक्र है रमजान आया; मसीहा बनके है मेहमान आया; मेरी आँखें बिछी हैं उसकी राह मे; बड़े रुतबे का है सुल्तान आया। रमजान मुबारक! |
रमदान का चाँद देखा, रोज़े की दुआ माँगी; रौशन सितारा देखा, आप की खैरियत की दुआ माँगी। रमदान मुबारक! |
राम लिखा, रेहमान लिखा; गीता और कुरान लिखा; जब बात हुई पूरी दुनियां को एक लफ्ज़ में लिखने की; तब मैंने 'माँ' का नाम लिखा। मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं! |
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हज़ारों सलाम; कर दे फ़िदा ज़िंदगी, आए जो बच्चों के काम। मदर डे मुबारक हो! |
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है; छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है; मार डालती ये दुनिया कब की हमेँ; लेकिन 'माँ' की दुआओं में असर बहुत है। मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं! |
माँग ले मन्नत कि फिर यही जहाँ मिले; मिले वही गोद, फिर वही माँ मिले। मदर डे की शुभकामनाएं! |
पूछता है जब भी कोई दुनियां में मोहब्बत है कहाँ; मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ। मदर डे मुबारक! |